कुंभ मेले का आयोजन सिमटा, केवल एक माह पहली से 30 अप्रैल तक चलेगा

1 min read
Naga sanyasi हरिद्वार महाकुंभ में आकर्षण का केंद्र बने हैं।

Naga sanyasi हरिद्वार महाकुंभ में आकर्षण का केंद्र बने हैं।

हरिद्वार महाकुंभ मेला (kumbh mela) इस बार केवल एक माह का होगा। मेले को एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक ही सीमित कर दिया गया है।

मुख्यसचिव (chief secretary) ओम प्रकाश (omprakash) की ओर से भी इस बात की पुष्टि की है।

उनके मुताबिक महाकुंभ मेला (kumbh mela)  की एसओपी (SOP) पहले ही जारी हो चुकी है। जल्दी ही इसकी अधिसूचना (notification) को भी जारी कर दिया जाएगा।

आपको बता दें कि महाकुंभ की एसओपी को लेकर कुछ व्यापारियों और संत समाज में रोष है।

अब कुंभ केवल एक माह का होगा मुख्य सचिव की ओर से इस बात की पुष्टि होने के बाद संत समाज की ओर से विरोध की आशंका थी। हालांकि, वैसा कुछ हुआ नहीं।

डीजीपी उत्तराखंड (DGP, uttarakhand) अशोक कुमार (Ashok Kumar) ने अलबत्ता,  कुंभ की तैयारियां जारी होने की बात कही है।

उनके मुताबिक 19 फरवरी, 2021 को पुलिस (police) और खुफिया एजेंसी के अधिकारियों के साथ अंतरराज्यीय बैठक आयोजित की जाएगी।

नए घाटों, पुलों, पार्किंग, फोर लेन हाईवे बन चुके हैं। इसके अलावा कुंभ मेले के लिए एनएसजी, एटीएम, क्यूआरटी और महिला कमांडो भी तैनात किए जाएंगे।

आपको बता दें कि कुंभ के लिए आश्रम और धर्मशालाओं से लेकर परिवहन तक के लिए अलग-अलग निर्देश जारी किए गए हैं।

तय किया गया है कि इस बार कुंभ मेले में बिना रजिस्ट्रेशन (registration) और बिना कोविड निगेटिव रिपोर्ट (covid negative report) प्रवेश नहीं मिलेगा।

वहीं, सामूहिक भजन गायन और भंडारे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। यात्रियों को ऑनलाइन (online) ही पास (pass) जारी किए जाएंगे।

रजिस्ट्रेशन के लिए यात्री http://www.haridwarkumbhmela2021.com  पर आवेदन कर सकते हैं। यदि कोई नियमों का पालन नहीं करेगा तो सीधे तौर पर उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005, महामारी रोग अधिनियम 1897 और आईपीसी की धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

Kumbh mela तैयारियों का जायजा लेते डीजीपी उत्तराखंड, अशोक कुमार।
Kumbh mela तैयारियों का जायजा लेते डीजीपी उत्तराखंड, अशोक कुमार।

कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को आश्रम या धर्मशाला में केवल तभी प्रवेश मिलेगा, जबकि उनके एंट्री पास और हथेली के ऊपरी भाग पर अमिट स्याही से निशान लगा होगा।

इसके अलावा मंदिर में दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं के बीच दो गज की दूरी आवश्यक होगी। उनके मोबाइल फोन (mobile phone) में आरोग्य सेतु एप (arogya setu app) होना भी आवश्यक है।

यह भी पढ़ें

https://khaskhabar24.com/badrinath-dham-kapat-will-open-on-18th-may-at-4-15-in-the-morning/

शाही स्नान की तिथियों पर हरिद्वार में बाजार बंद रहेंगे। केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें जैसे- डेयरी, भोजन, दवा, पूजन सामग्री, कंबल आदि की दुकानें ही खुलेंगी।

आपको बता दें कि हरिद्वार कुंभ (hardwar kumbh) मेले स्नान के लिए केवल 20 मिनट का ही समय निर्धारित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *