राम मंदिर निर्माण को जानें उत्तराखंड के सीएम ने क्या की प्रदेशवासियों से अपील

1 min read

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों से भगवान राम मंदिर (lord ram mandir)  निर्माण में आर्थिक सहयोग देने की अपील की है।

अपने लगभग 2 मिनट के वीडियो को उन्होंने अपने ट्विटर खाते (Twitter account) http://@tsrawatbjp पर साझा किया है।

इसे राम काज का महान कार्य बताते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (cm trivendra Singh rawat) ने लोगों से अपने सामर्थ्य के अनुसार मंदिर के लिए आर्थिक अंंशदान देने के लिए कहा है।

भगवान राम मंदिर (lord ram mandir) निर्माण के लिए राम जन्म भूमि ट्रस्ट की ओर से ₹10 ₹100 और ₹1000 के कूपन छपवाए गए हैं।

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए स्वयंसेवक 15 जनवरी से लेकर 15 फरवरी के बीच लोगों के घरों में दस्तक देंगे।

यह भी पढ़ें

https://khaskhabar24.com/ram-mandir-orcha-where-raja-ram-gets-guard-of-honour-four-times/

उन्होंने लोगों से अपील की कि वह कूपन को भरकर अपने सामर्थ्य के अनुसार राम मंदिर निर्माण में सहभागी बनें।

आपको बता दें कि अयोध्या में भव्य भगवान श्रीराम मंदिर के निर्माण की तैयारी चल रही है। इसके लिए विश्व हिंदू परिषद (vishwa Hindu parishad) भी अपनी ओर से अभियान चलाने की घोषणा कर चुकी है।

Lord ram mandir निर्माण के लिए प्रदेश वासियों से अंशदान की अपील करते सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत।
Lord ram mandir निर्माण के लिए प्रदेश वासियों से अंशदान की अपील करते सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत।

राममंदिर निर्माण पर आने वाले खर्च को देखते हुए यह तय किया गया है कि तमाम राम भक्तजनों से थोड़ी-थोड़ी राशि अंशदान के रूप में लेकर इस महती कार्य को पूरा किया जाए।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की राह प्रशस्त होने के बाद से देशभर के राम भक्तों में उत्सव का माहौल है।

देश में बड़ी संख्या में लोग दान देकर राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी ओर से सहायता की पहल कर चुके हैं।

अयोध्या में यूं भी राम मंदिर निर्माण के लिए सालों से एक कार्यशाला बनी है, जहां देश भर से लाए गए पत्थरों को तराश कर उन्हें राम मंदिर निर्माण में प्रयोग के लायक बनाया जा रहा है। आईआईटी के वैज्ञानिकों को भी इस अहम प्रोजेक्ट से जोड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *