LT भर्ती : उत्तराखंड में सहायक अध्यापक के लिए ऊपरी आयु सीमा में छह महीने की छूट

1 min read

उत्तराखंड में सहायक अध्यापक (assistant teacher) एलटी भर्ती (LT recruitment) में उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छह माह की छूट दे दी गई है।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (uksssc) की ओर से यह फैसला किया गया है। ऐसा कोरोना काल को देखते हुए किया गया है।

आपको बता दें कि आयोग की ओर से एलटी भर्ती (LT recruitment) परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इसमें कला (arts) विषय के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकेंगे। आयोग के सचिव संतोष बडोनी की ओर से कहा गया है कि  कि राज्य सरकार ने चार भर्तियों में कोरोना की वजह से उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की थी।

3 भर्ती परीक्षाओं में यह छूट लागू की जा चुकी है। अब भर्ती सहायक अध्यापक (assistant teacher) की है, इसलिए अब इस के उम्मीदवारों को भी नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट का प्रावधान किया गया है।

बताया कि ऐसे उम्मीदवार 25 मार्च, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन (online application) कर सकते हैं।

आपको बता दें कि प्रक्रिया में सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट का प्रावधान किया है।

इस दौरान वे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, जिनके लिए सरकार ने नियमों का संशोधन करते हुए बीएड (BEd) की अनिवार्यता को खत्म कर दिया था।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यह भी साफ कर दिया है कि उम्मीदवार अपने आवेदन को ठीक प्रकार से भर लें।

आपको बता दें कि अप्रैल में यह भर्ती परीक्षा प्रस्तावित है। बड़ी संख्या में उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करते हैं।

यह भी पढ़ें-

https://khaskhabar24.com/india-vs-england-england-win-over-india-by-8-wickets/

कोरोना (corona)  की वजह से परीक्षाओं का आयोजन रुका हुआ था। अब जबकि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से ऊपरी आयु सीमा में छूट का प्रावधान किया गया है, ऐसे में उन उम्मीदवारों ने राहत की सांस ली है। जिन्हें अपनी उम्र आवेदन के नजरिए से निकल जाने की आशंका बनी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *