Luciana aymar : अर्जेंटीना की खिलाड़ी, जिन्हें पुकारा जाता था फील्ड हाकी की माराडोना

1 min read

टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम घोषित हो चुकी है। आज आपको महिला  लूसियाना ऐमार (Luciana aymar) के बारे में बताते हैं।

सन् 2012! लंदन ओलंपिक। अर्जेंटीना का झंडा थामे सबसे आगे लूसियाना ऐमार चल रही थीं। वे ऐसी दूसरी फील्ड हाकी प्लेयर (field hockey player) थीं, जिन्हें यह सम्मान मिला।

Luciana aymar डिएगो माराडोना के साथ।
Luciana aymar डिएगो माराडोना के साथ।

अर्जेंटीना (arzentina) की इस मिड फील्डर (mid fielder) को उनके ड्रिबलिंग स्किल्स (dribbling skills) के चलते हाकी (hockey) का डिएगो माराडोना (Diego maradona) पुकारा जाता था।

26 नवंबर, 2020 को जब माराडोना नहीं रहे तो लूसियाना ने उनके साथ की एक पुरानी फोटो उन्हें याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) https://www.instagram.com/p/CIBia8Tgnr1/?utm_medium=copy_link से साझा की।

उन्हें दुनिया की सबसे अच्छी महिला खिलाड़ी माना जाता है। वे अकेली ऐसी खिलाड़ी है, जिन्हें आठ एफआईएच (FIH) यानी इंटरनेशनल हाकी फेडरेशन (fedration of international hockey) अवार्ड मिले हैं।

आपको बता दें कि 10 अगस्त, 1977 को अर्जेंटीना के रोजारियो (Rosario) में जन्मीं लूसियाना ऐमार (Luciana aymar) इस वक्त् 43 साल की हैं।

उन्होंने 7 साल की उम्र से हॉकी स्टिक संभाल ली थी। इसके बाद 1997 में उन्होंने जूनियर वर्ल्ड कप (junior world cup) खेला।

आपको बता दें कि केवल 16 साल की उम्र में उन्हें सीनियर टीम की जर्सी मिल गई थी।

1998 में उन्होंने जर्मनी (Germany) के Rot Weiss koln क्लब से खेला। सन्  1999 में उन्हें स्पेन (Spain) के Real club de polo से खेलने का मौका मिला।

इसके बाद साल  2000 से 2007 तक वे अर्जेंटीना के Quilmes क्लब से खेलती रहीं, जबकि 2008 से लेकर 2011 तक उन्होंने GEBA के लिए खेला।

आपको बता दें कि अर्जेंटीना की टीम के लिए Luciana ने 2002, 2006, 2010 और 2014 का वर्ल्ड कप खेला। इनमें से 2002 और 2010 वर्ल्ड कप जीतकर आर्जेंटीना ने गोल्ड मेडल हासिल किया।

2006 और 2014 में अर्जेंटीना को कांस्य पदक से ही संतुष्ट हुआ।summer Olympics में  2010 और 2012 का सिल्वर मेडल और 2004, 2008 के कांस्य पदक अर्जेंटीना ने जीते।

यह भी पढ़ें-

https://khaskhabar24.com/corona-curfew-extended-till-22-in-uttarakhand/

लुधियाना को 2002 और 2010 का वर्ल्ड कप प्लेयर आफ द टूर्नामेंट (world cup player of the tournament) चुना गया।

इसके साथ ही उन्हें 2000, 2001, 2003, 2004, 2005, 2008, 2010, 2012 और 2014 का चैंपियंस ट्रॉफी प्लेयर आफ द टूर्नामेंट (champions trophy player of the tournament) भी चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *