मंधाना की शानदार कप्तानी पारी से ट्रेलब्लेजर्स बनी आईपीएल महिला टी-20 चैंपियन

1 min read

मंधाना ( mandhana) की शानदार कप्तानी पारी से  ट्रेलब्लेजर्स (Trailblazers) ने women IPL t-20 फाइनल में सुपरनोवा को धूल चटा दी।

Trailblazers ने सुपरनोवा (supernova) को हराकर उसकी जीत की हैट्रिक की संभावनाएं खत्म कर दी। आईपीएल t-20 महिला खिताब अपने नाम कर लिया।

ट्रेलब्लेजर्स (Trailblazers) की ओर से टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। ।

इससे पहले सुपरनोवा ने टॉस जीता।  पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। ट्रेलब्लेजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए।

लेकिन जवाब में सुपरनोवा की टीम 7 विकेट खोकर केवल 102 ही रन बना सकी। ट्रेलब्लेजर्स की तरफ से बांग्लादेश की सलमा खातून ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।

दीप्ति शर्मा को दो, जबकि सोफिया को एक ही विकेट मिल पाया। स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ द मैच (player of the match) घोषित किया गया।

मंधाना (mandhana) ने महज़ 49 बालों पर 68 शानदार रन बनाए। सुपरनोवा की ओर से राधा यादव ने कैरियर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की।

राधा ने 4 ओवर में केवल 16 रन देकर पांच विकेट लिए। आपको बता दें कि BCCI ने महिला क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के मकसद से यह आईपीएल (IPL) महिला टी-20 क्रिकेट चैलेंज का आयोजन कराया था।

इस वूमेन टी-20 क्रिकेट टाइटल स्पांसरशिप का जिम्मा JIO ने उठाया था। टूर्नामेंट से पहले सुपरनोवा अपने पिछले प्रदर्शन की बदौलत सबकी चहेती बनी हुई थी।

पहले के दोनों सीजन के टाइटल सुपरनोवा ने ही जीते थे, लेकिन फाइनल में पासा पलट गया। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में खेल रही सुपरनोवा को स्मृति मंधाना की कप्तानी में मैदान पर उतरी trailblazers के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

सुपरनोवा का खेल इस बार उम्मीद के एकदम विपरीत रहा। इस सीजन में हुए अपने पहले  मुकाबले में सुपरनोवा को वेलोसिटी ने परास्त किया था।

पिछले सीजन में दो ही टीमें इस टूर्नामेंट में खेलने रही थीं, इस बार तीसरी टीम को भी मैदान पर मौका मिला।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *