नीलकंठ के लिए पैदल मार्ग पर शाम पांच से सुबह छह बजे तक नहीं जा सकेंगे

1 min read

नीलकंठ (neelkanth) धाम के लिए पैदल मार्ग से जाना चाहते हैं तो केवल दिन में जाएं। शाम पांच बजे से सुबह छह  बजे तक इस मार्ग पर श्रद्धालु नहीं जा सकेंगे।

पुलिस की ओर से शाम के बाद नीलकंठ (neelkanth) धाम के लिए इस पैदल मार्ग से आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

शनिवार को हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत के बाद कोटद्वार की एडिशनल एसपी मनीषा जोशी और रेंज अधिकारी धीर सिंह ने थाना लक्ष्मण झूला में बैठक की।

इस दौरान इस पैदल मार्ग पर पुलिस और वन विभाग की संयुक्त गश्त बढ़ाने पर भी फैसला किया गया।

आपको बता दें कि राजाजी टाइगर रिजर्व (rajaji tiger reserve) के गोहरी रेंज के अंतर्गत बाघखाला  के समीप एक व्यक्ति पर हाथी ने हमला कर दिया था।

इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। मौके पर पहुंची लक्ष्मण झूला पुलिस और गौहरी रेंज के वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लिया था।

और उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। यह घटना शनिवार सुबह करीब 3:00 बजे घटी थी।

आपको बता दें कि महाशिवरात्रि (mahashivratri) के चलते विभिन्न प्रांतों से आए श्रद्धालु पैदल मार्ग से होते हुए जलाभिषेक के लिए नीलकंठ धाम जा रहे हैं।

बताया जाता है कि संभवतः यह श्रद्धालु भी भगवान शिव पर जलाभिषेक के ही लिए नीलकंठ धाम की ओर जा रहा था।

हालांकि मृत व्यक्ति की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। आपको बता दें कि इस इलाके में हाथियों का कहर लगातार जारी है।

अभी कुछ ही दिन पहले 21 फरवरी, 2021 को ही लक्ष्मण झूला-नीलकंठ मोटर मार्ग (luxman jhula-neelkanth motor road) पर के पास हाथी ने बिजनौर के एक व्यक्ति के ऊपर हमला किया था।

हाथी के हमले में उस व्यक्ति की मौत हो गई थी। उससे पहले भी रास्ते पर हाथियों की आवाजाही लगातार कायम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *