पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने याद किया उत्तराखंड पुलिस में तैनात भुवन चंद्र हरबोला को, जानिए कौन हैं हरबोला

1 min read

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohd. kaif) ने अपने हास्टल के साथी और पुराने मित्र भुवन चंद्र हरबोला को याद किया है।  उन्होंने दोनों की फोटो फैंस संग साझा की है।

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) https://www.instagram.com/p/CJG0wiTr8QX/?igshid=14tuy4ukydk2e

से यह फोटो साझा करते हुए मोहम्मद कैफ (Mohd. kaif) ने लिखा, ‘देखिए मुझे क्या मिला है! पुराने साथी और हास्टल के संगी भुवन चंद्र (bhuwan Chandra harbola) हरबोला के साथ बीते समय की याद। जब 1996 में इंग्लैंड में हुए अंडर-15 क्रिकेट वर्ल्ड कप अभियान का हिस्सा थे।’

आपको बता दें कि उस वक्त मोहम्मद कैफ और भुवन चंद्र हरबोला अंडर 15 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड भेजी गई भारतीय टीम में शामिल थे।

टीम की कमान रितिंदर सोढ़ी (ritinder Singh sodhi) के हाथ में थी। अंडर- 15 वर्ल्ड कप का फाइनल 20 अगस्त, 1996 को लंदन में खेला गया।

इसमें भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान आमने-सामने थे। टॉस भारत के कप्तान रितिंदर सोढ़ी ने जीता था और पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था।

पाकिस्तान ने निर्धारित 55 ओवर में सात विकेट पर 222 रन बनाए। ज़वाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम ने 52.4 ओवर में छह विकेट पर 223 रन बनाते हुए यह मैच 4 विकेट से अपने नाम कर लिया था। विश्व कप विजेता बन गया था।

जीत के हीरो भारतीय टीम के कप्तान कप्तान रितिंदर सिंह सोढ़ी रहे। उन्होंने न केवल नॉट आउट 82 रन की पारी खेली थी, बल्कि पाकिस्तान के तीन अहम विकेट भी झटके थे।

आपको बता दें कि इस मैच में मोहम्मद कैफ केवल 8 रन बनाकर आउट हो गए थे, जबकि उनके साथी भुवन चंद्र हरबोला ने 27 रन बनाए थे।

इसके बाद भुवन चंद्र हरबोला को टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले। आखिरकार 2006 में इस दाएं हत्था बल्लेबाज ने उत्तराखंड पुलिस ज्वाइन कर ली।

इस फोटो को साझा करते ही मोहम्मद कैफ के अकाउंट पर कमेंट्स की भरमार हो गई। इनमें से कई उनके पुराने साथी भी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *