नया साल में होंगे ये बदलाव, कुछ करेंगे परेशान तो कुछ देंगे राहत भरी मुस्कान

1 min read

नया साल (new year) दस्तक दे रहा है। नए साल में कई ऐसे बदलाव होंगे, जो आम आदमी की जेब को प्रभावित करेंगे। कुछ ऐसे भी हैं, जो राहत देंगे। ये यूं हैं-

कारें महंगी होंगी

ऑटोमोबाइल कंपनियां जनवरी, 2021 से अपने कई मॉडल्स के दाम बढ़ाने जा रही हैं। जाहिर सी बात है कि इसका असर आम आदमी की जेब पर पडेगा। कार खरीदना और महंगा हो जाएगा।

कुछ phones पर WhatsApp काम करना बंद कर देगा

एक जनवरी के बाद कुछ एंड्रायड और आईओएस फोन पर WhatsApp काम करना बंद कर सकता है। ऐसा उन phones में होगा, जिनका software पुराना हो गया है।

फास्टैग जरूरी होगा

एक जनवरी, 2021 से सभी चार पहिया वाहनों पर फास्टैग लगाना जरूरी होगा।. बिना फास्टैग नेशनल हाईवे टोल पार करने वाले चालकों से दोगुना चार्ज वसूला जाएगा। अभी सभी टोल प्लाजा पर 80 परसेंट लाइनों को फास्टैग और 20 परसेंट लाइनों को कैश के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

मोबाइल पर कॉल करने को 0 लगाना होगा

यदि आप एक जनवरी के बाद लैंडलाइन से कोई भी मोबाइल फोन  मिलाएंगे तो उसके लिए आपको नंबर से पहले 0 लगाना होगा ‌

म्यूचुअल फंड में निवेश के नियम बदलेंगे

SEBI ने मल्टीकैप म्यूचुअल फंड के लिए असेट अलोकेशन के नियमों में बदलाव किया हैै।‌ नए नियमों के मुताबिक अब फंड्स का 75 फीसदी हिस्सा इक्विटी में निवेश करना जरूरी हो जाएगा। जो अभी न्यूनतम 65 फीसदी है। SEBI के नए नियमों के अनुसार मल्टी कैप फंड्स के स्ट्रक्चर में बदलाव किया जाएगा. फंडों को मिडकैप और स्मॉलकैप में 25-25 फीसदी निवेश करना जरूरी हो जाएगा।

UPI पेमेंट सिस्टम में बदलाव होगा

एक जनवरी, 2021 से UPI के जरिए पेमेंट (payment) करना महंगा हो जाएगा। थर्ड पार्टी की ओर से चलाए जा रहे apps पर भी extra charge लगेगा। यह नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) का फैसला है।

GST रिटर्न के नियम बदलेंगे

GST के नियम बदलेंगे। जिन कारोबारियों का टर्नओवर 5 करोड़ रुपये से कम है, उन्हें हर महीने रिटर्न दाखिल में को परेशान नहीं होना पड़ेगा। नया नियम लागू होने के बाद टैक्सपेयर्स को केवल 8 रिटर्न भरने की जरूरत होगी‌ इनमें 4 जीएसटीआर 3बी और 4 GSTR 1 रिटर्न शामिल हैं।

सरल जीवन बीमा पॉलिसी लांच होगी

एक जनवरी के बाद कम प्रीमियम में बीमा पालिसी खरीदी जा सकेगी। IRDAI ने सभी कंपनियों से सरल जीवन बीमा लांच करने को कहा है।

इस तरह नया साल (new year) इन अहम बदलाव के साथ आपका इस्तकबाल करेगा। आइए, तैयार हो जाएं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *