बारिश, बर्फबारी के लिए रहिए तैयार, उत्तराखंड में करवट बदल सकता है मौसम
1 min read
उत्तराखंड में मौसम के शनिवार 26 दिसंबर से करवट बदलने की संभावना है। इससे अगले दो दिन बारिश और बर्फबारी (snowfall) देखने को मिल सकती है।
मौसम केंद्र के अनुमान पर भरोसा किया जाए तो 26 दिसंबर को दोपहर बाद से बादल छा सकते हैं। इसके अगले दिन 27 दिसंबर को कई जगह तेज हवाओं के साथ आंधी चल सकती है और बारिश हो सकती है।
गढ़वाल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ पड़ सकती है। इसके अगले रोज 28 दिसंबर को भी मौसम का यही रुख बने रहने का अनुमान है।
इस दिन बारिश की तेज बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम केंद्र के अनुमान के मुताबिक अलबत्ता इसके बाद 29 दिसंबर को मौसम (weather) सूखा ही रहने की संभावना है।
26 दिसंबर को मौसम के रंग बदल लेने से देहरादून जिले में ठंड बढ़ने की संभावना है। इसके चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान (temperature) में क्रमशः 2 से लेकर 5 डिग्री तक का अंतर आ सकता है।
मसूरी (mussoorie) में भी ठंड का प्रकोप बढ़ेगा। इधर, राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी (snowfall) की संभावना से पर्यटकों और पर्यटन कारोबारियों सभी के चेहरे खिले हुए हैं।
उन्हें उम्मीद है कि नए साल के आसपास उन्हें बर्फबारी देखने को मिल सकती है। हालांकि आपको बता दें कि नए साल पर किसी भी तरह के जश्न पर रोक लगाई गई है।
अलबत्ता, पर्यटकों (tourist) के राज्य में प्रवेश पर किसी तरह की कोई रोक नहीं है। हालांकि आपको बता दें कि करीब 6 माह से भी अधिक समय से कोरोना के चलते लॉकडाउन का दंश झेल चुके उत्तराखंड (uttarakhand) में सितंबर से ही पर्यटकों को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है।
यही वजह है कि हर साल 15 नवंबर को खोले जाने वाले राजाजी नेशनल पार्क और जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क को भी निर्धारित समय से करीब एक माह पहले ही खोल दिया गया।
दरअसल उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर आधारित है। पर्यटन बंद होने से यहां कारोबारियों को बड़ी चोट पहुंची है।
वही, सरकार का राजस्व भी प्रभावित हुआ है। इसे ही देखते हुए सरकार ने प्रतिबंधों के साथ चार धाम यात्रा को भी सीजन खत्म होने के बावजूद शुरू कराया था।