पैन कार्ड केवल 10 मिनट में बनवाएं, बस आधार कार्ड नंबर की जरूरत पड़ेगी
1 min readयदि आपको अचानक पैन कार्ड (PAN card) की जरूरत पड़ गई है और आपने अभी तक पैन कार्ड नहीं बनवाया है, तो भी आप 10 मिनट के भीतर इसे बनवा सकते हैं।
शर्त ये है कि इसके लिए आपके पास आपका आधार नंबर होना चाहिए और आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो।
आपको इस (PAN card) के लिए इनकम टैक्स की वेबसाइट से अप्लाई करना होगा। इसे ePAN card पुकारा जाता है। आइए, अब आपको तत्काल पैन कार्ड पाने की प्रक्रिया बताते हैं, जो कि इस प्रकार है-
1. सबसे पहले आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in. पर जाएं।
2. साइट खुलने के बाद इसके होम पेज पर ‘Quick Links’ सेक्शन में जाकर ‘Instant PAN through Aadhaar’ पर क्लिक करें।
3. इसके पश्चात ‘Get New PAN’ के लिंक पर क्लिक करना होगा। इससे आप इंस्टेंट पैन रिक्वेस्ट वेबपेज पर चले जाएंगे।
4. यहां आपको अपना आधार नंबर (aadhar card number) और कैप्चा कोड (captcha code) डालकर confirm करना होगा।
5. अब ‘Generate Aadhar OTP’ पर क्लिक कर दीजिए। आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर (registered mobile number) एक ओटीपी (OTP) प्राप्त होगा।
6. टेक्स्ट बॉक्स में ओटीपी प्रविष्ट करके ‘Validate Aadhaar OTP’ पर क्लिक करें। इसके बाद ‘Continue’ के option पर क्लिक करें।
7. अब आप पैन रिक्वेस्ट सबमिशन पेज पर रि-डायरेक्ट हो जाएंगे, यहां आपको अपनी आधार डिटेल (aadhar detail) की पुष्टि करनी होगी और नियम व शर्तों को स्वीकार करना होगा।
8. इसके बाद ‘Submit PAN Request’ पर क्लिक करें।
9. अब इसके बाद एक एकनॉलेजमेंट नंबर (acknowledgement number) जेनरेट होगा। आप इस एक्नॉलेजमेंट नंबर को नोट कर लीजिए।
यह भी पढ़ें
https://khaskhabar24.com/bhootnath-temple-lord-shiva-barat-stayed-here-it-is-said/
आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
PAN card का स्टेटस कैसे जानें-
अब आपको यह जाना होगा कि इसका status क्या है? इसे इस प्रकार जान सकते हैं-
1-आपको फिर से आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट के होमपेज पर ‘Quick Links’ सेक्शन में जाना होगा।
2-यहां पर ‘Instant PAN through Aadhaar’ पर क्लिक करना होगा।
3-इसके बाद आप यहां ‘चेक स्टेटस/डाउनलोड पैन’ check status/download PAN बटन पर क्लिक करें।
4-यहां आप आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक (status check) कर सकते हैं। साथ ही आप यहां से अपना पैन कार्ड डाउनलोड (download) भी कर पाएंगे।