फूल सिंह मीणा : 62 की उम्र में बीए की परीक्षा क्यों दे रहे उदयपुर के ये विधायक, जानिए

1 min read

राजस्थान में उदयपुर ग्रामीण सीट से विधायक (MLA) फूल सिंह मीणा (phool Singh meena) अब 62 साल की उम्र में बीए (BA) की पढ़ाई कर रहे हैं।

राजनीति में होने की वजह से उन्होंने विषय भी पॉलिटिकल साइंस (political science) चुना है।

2 मार्च, 2021 को उनका पेपर था। एक समय घर में ऐसे हालात बने कि मीणा को स्कूल से ही पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी।

इस बात को 40 साल हो चुके। राजनीति की परीक्षा में पास हो वे पार्षद बने, विधायक बन गए लेकिन पढ़ाई न कर पाने की कसक दिल में जगह बनाए हुए थी।

इसी दौरान बेटियों ने मोटिवेट (motivate) किया तो उन्होंने दोबारा पढ़ाई करनी शुरू कर दी।

मीणा वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (vardhman mahavir open University) के उदयपुर सेंटर पर पेपर देने पहुंचे थे।

मीणा के बकौल पहली बार विधायक बनने के बाद उन्हें स्कूलों में होने वाले कार्यक्रम में बुलाया जाता था।

इस दौरान बच्चों के सामने भाषण देते वक्त काफी शर्मिंदगी महसूस होती थी। उन्हें लगता था कि वे खुद तो पढ़े-लिखे नहीं हैं और बच्चों को पढ़ने की शिक्षा दे रहे हैं।

लेकिन अब बच्चों को पढ़ाई के साथ ही बड़ों को भी पढ़ने की सलाह देते हैं। उधर, कोरोना संक्रमण के मद्देनजर एग्जामिनेशन सेंटर (examination centre) पर बॉडी टेम्परेचर चेक करने के बाद ही फूल सिंह मीणा (phool Singh meena) को एंट्री दी गई।

आपको बता दें कि पिता की मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारी कंधों पर आने से उन्हें स्कूली पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी।

Phool Singh meena को पिता की मौत के बाद छोड़नी पड़ी थी पढ़ाई।
Phool Singh meena को पिता की मौत के बाद छोड़नी पड़ी थी पढ़ाई।

परिवार चलाने के लिए वे खेती करने लगे। 2013 में उन्होंने पहली बार विधायकी का चुनाव लड़ा और जीत गए। वे उदयपुर ग्रामीण (udaipur gramin) विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार BJP के विधायक बने हैं।

इससे पहले वह उदयपुर नगर निगम में पार्षद थे। मीणा ने बताया कि बेटियों ने 2013 में ओपन स्कूल से 10वीं कक्षा के लिए फार्म भरवा दिया।

विधायक बनने के बाद व्यस्तता बढ़ गई और वह 2014 में परीक्षा नहीं दे पाए। बेटियों ने 2015 में फिर से फार्म भर दिया। इस बार उन्होंने 10वीं की परीक्षा पास कर ली।

इसके बाद 2016-2017 में वह 12वीं में पास हो गए। अभी वह ग्रेजुएशन में लास्ट इयर की परीक्षा दे रहे हैं। उन्होंने अपनी पांचों बेटियों को पढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

यह भी पढ़ें

https://khaskhabar24.com/rudranath-temple-kapat-will-open-on-17-may/

4 बेटियां पोस्ट ग्रैजुएशन कर चुकी हैं। एक बेटी पुणे में लॉ कर रही है। आपको यह भी बता दें कि फूल सिंह मीणा (phool Singh meena) सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को 80% से ज्यादा अंक लाने पर प्लेन का सफर कराते हैं।

वे 2016 से यह मुहिम चला रहे हैं। मीणा अब तक 50 से ज्यादा छात्राओं को प्लेन से जयपुर ले जा चुके हैं। वहां उन्हें विधानसभा भवन का भ्रमण भी कराया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *