पाकिस्तान के पिंड सुल्तानी में एक ऐसा रेलवे स्टेशन, जिस पर कभी ट्रेन नहीं आती
1 min readपाकिस्तान के पिंड सुल्तानी (pind sultani) में एक ऐसा रेलवे स्टेशन है, जिस पर कभी ट्रेन नहीं आती। बस लोग आते हैं इस स्टेशन को देखने के लिए।
यह रेलवे स्टेशन दरअसल रेलवे की ओर से नहीं बनाया गया है, बल्कि एक साफ्टवेयर इंजीनियर (software engineer) अतीक उर रहमान ने इसका निर्माण अपने गांव पिंड सुल्तानी में अपने खेतों में कराया।
यह मूल रूप से उनकी बैठक है। इन दिनों यह बेहद चर्चा में है। इसे तीन साल में करीब 10 लाख रुपए की लागत से दिसंबर, 2020 में ही तैयार किया गया है।
अटोक जिले में स्थित यह जगह रावलपिंडी (Rawalpindi) से लगभग सौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतीक उर रहमान https://khaskhabar24.com को बताते हैं कि वे इस्लामाबाद में कार्यरत हैं और हर वीकेंड पर गांव जाते हैं।
वहां भाईयों के सहयोग से प्लेटफार्म को मिलाकर कुल 126×48 फीट में इस स्टेशन को बनाया गया है।
स्टेशन के बाहर फायर बकेट लगी हैं तो ट्रैक भी बिछा है। स्टेशन की इमारत के भीतर कुछ पेंटिंग्स और रेलवे से संबंधित कुछ किताबें भी रखी गई हैं।
उनकी इच्छा अब यहां फाटक और सिग्नल लगाए जाने के साथ ही एक रेल बोगी रखने की भी है।इसके लिए उन्होंने एक बार सरकार से संपर्क किया है। वह फिर से इस कोशिश को परवान चढ़ाना चाहते हैं।
अतीक बताते हैं कि उन्हें ट्रेन से यात्रा करने, इस दौरान किताबें पढ़ने का बेहद शौक है। इसी से उन्हें यह आइडिया आया।
अब अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट रेलवे स्टेशन पर वे रिटायरमेंट के बाद हम दोस्तों के साथ चाय पीते हुए वक्त बिताने की तमन्ना रखते हैं।
उनके इस पिंड सुल्तानी स्टेशन की बात इन दिनों दूर दूर तक हो रही है। आस पास के ढेरों लोग इस स्टेशन को देखने उनके गांव तक पहुंच रहे हैं और अपने परिवारों के साथ सेल्फी खिंचा रहे हैं।