पिथौरागढ़ में आज और कल संपूर्ण लाकडाउन, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला
1 min readउत्तराखंड (uttarakhand) के पिथौरागढ़ (pithoragarh) में शनिवार और रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन (lockdown) कर दिया गया है।
कोरोना के लगातार बढ़ रहे प्रकोप के चलते ऐसा होगा। स्थानीय विधायक चंद्रा पंत की मौजूदगी में प्रशासन और व्यापारियों के साथ हुई बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया।
सब्जियों समेत आवश्यक वस्तुओं के वाहनों को भी सुबह ही सप्लाई पर भेज दिया जाएगा। इसके बाद वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।
इसके अलावा बाहर से आने वाले लोगों के लिए टैक्सी स्टैंड पर पांच टैक्सी वाहन उपलब्ध रहेंगे, ताकि किसी तरह की कोई दिक्कत न हो।
इसके अलावा अन्य किसी भी तरह के वाहन की आवाजाही या प्रतिष्ठान को खोलने की इजाजत नहीं होगी।
ऐसा पिथौरागढ़ (pithoragarh) में लगातार बढ़ रहे कोरोना केसेज (corona cases) को देखते हुए किया गया है।
समझा जा रहा है कि लॉकडाउन (lockdown) लगाने से लोग घरों से बाहर नहीं निकलेंगे। ऐसे में उनका एक दूसरे से संपर्क नहीं होगा।
इस प्रकार कोरोना के प्रसार पर कुछ हद तक रोकथाम लग सकेगी। उधर, देश में कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी मिलने के बाद से वैक्सीन को लेकर चर्चा का दौर जारी है।
दरअसल, कोरोना (corona) के नए स्ट्रेन (strain) को लेकर राज्यवासियों की चिंता बढ़ी हुई है। यह वायरस ब्रिटेन (Britain) से आए भारतीय नागरिकों के साथ यहां ना पहुंच गया हो।
इसे लेकर वह चिंतित हैं। आपको बता दें कि मेरठ में एक ढाई साल की बच्ची में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है।
वह अपने माता-पिता के साथ ब्रिटेन से पहुंची थी। अलबत्ता, उसके माता-पिता की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
नया साल लग गया है। ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि इस साल में उन्हें कोरोना के डर से मुक्ति मिल सकेगी। वह पहले की तरह निर्भय जीवन जी सकेंगे। नए साल के पहले दिन इसे लेकर मंदिरों में मन्नत भी मांगी गई।