तुषार कपूर ने नए साल पर किया पहाड़ों की रानी मसूरी के नजारों का दीदार
1 min read
फिल्म अभिनेता तुषार कपूर (tusshar kapoor) नए साल पर उत्तराखंड के मसूरी (mussoorie) पहुंचे। जहां उन्होंने बेटे लक्ष्य और दोस्तों संग खूब इंजॉय किया।
उन्होंने अपने Instagram account
https://www.instagram.com/p/CJkgkDwMTyT/?igshid=1q94oonb7jr34
से तस्वीरें और वीडियो (video) पोस्ट (post) खुद अपने फैंस (fans) को यह जानकारी दी।
तस्वीरों में वह अपने बेटे लक्ष्य कपूर (lakshay Kapoor) के साथ जश्न मनाते दिख रहे हैं तो वहीं वीडियो में वह साथियों संग तरह तरह के जूस, ड्रिंक्स के साथ नजर आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि अभिनेता तुषार कपूर (tusshar kapoor) उत्तराखंड (uttarakhand) राज्य के पहाड़ों की रानी कहे जाने वाले हिल स्टेशन (hill station) मसूरी के सेवाय होटल में ठहरे थे।
आपको बता दें कि हाल ही में तुषार कपूर फिल्म लक्ष्मी बम (luxmi bomb) के साथ ही निर्माता की श्रेणी में शुमार हो गए हैं।
यह फिल्म कुछ ही समय पूर्व ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज हुई है। तुषार कपूर की बहन एकता कपूर (ekta Kapoor) हैं, जो टीवी सीरियल और फिल्म निर्माता के रूप में खासा नाम अर्जित कर चुके हैं।
हालांकि आपको बता दें कि तुषार कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत अपने पिता जीतेंद्र के नक्शे कदम पर चलते हुए बतौर एक्टर की थी।
लेकिन उन्हें एक्टिंग में ज्यादा कामयाबी नहीं मिली। ज्यादातर वे अपने ही होम प्रोडक्शन (home production) की फिल्मों में नजर आते रहे।
कुछ फिल्मों में उनकी एक्टिंग (acting) की जरूर सराहना हुई, लेकिन वह solo फिल्मों में बहुत कम नजर आए।
वह कॉमेडी रोल्स (comedy roles) में ही टाइप्ड हो गए। सरोगेसी के जरिए उनका एक बेटा लक्ष्य कपूर है।
जबकि एकता कपूर का भी एक पुत्र है, जिसका नाम उन्होंने अपने पिता रवि कपूर (फिल्मी नाम जीतेंद्र) के नाम पर रवि (ravie) रखा है।
बताया जा रहा है कि मसूरी भ्रमण के दौरान तुषार ने अपने प्रियजनों के साथ माल रोड, कैमल्स बैक रोड आदि की सैर की।