पुलिस कांस्टेबल से सिगरेट के पैसे मांगे तो उसने इस वारदात को दिया अंजाम

1 min read

उत्तराखंड के बाजपुर में एक पुलिस कांस्टेबल (police constable) को सिगरेट के पैसे मांगना इतना अखरा कि उसने खोखे वाले को कार से कुचलकर मार डाला।

घटना में खोखे वाले के दो भाई और एक दोस्त घायल हुए हैं। आक्रोशित लोगों ने रात में ही कोतवाली में शव रखकर हंगामा किया।

मृतक खोखे वाले के भाई की तहरीर पर पुलिस कांस्टेबल (police constable) समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें अपने (arrrest) कर लिया गया है।

इसके अलावा मामले में नाइट अफसर (night officer) बन्नाखेड़ी चौकी इंचार्ज अनिल जोशी (anil joshi) को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार बाजपुर (bajour) में हल्द्वानी (haldwani) जाने वाली बसों के लिए बनाए गए निजी बस स्टैंड (private bus stand) पर गौरव रुहेला (gaurav ruhela) और अजय रुहेला (Ajay ruhela) का पान का खोखा बना हुआ है।

बुधवार रात को उनके पास उनके भाई विशाल रुहेला (Vishal ruhela) और शिवम रुहेला (Shivam ruhela) के साथी अजय यादव (Ajay yadav) खड़े हुए थे।

बताया जाता है कि इसी बीच कोतवाली में तैनात कांस्टेबल प्रवीण कुमार, उसका साला जीवन और साथी गौरव राठौर उनके खोखे पर आए।

उन्होंने सिगरेट तो ली, लेकिन उसके पैसे नहीं दिए। जब गौरव ने पैसे मांगे तो कांस्टेबल ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। साथी ही जान से मारने की धमकी दी।

जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ी कि गुस्से में कार सवार कांस्टेबल ने खोखा स्वामी गौरव रुहेला के ऊपर पीछे से कार चढ़ा दी।

घटना में गौरव रुहेला, उनके भाई विशाल, शिवम रुहेला और अजय यादव घायल हो गए। इसी बीच आरोपी कांस्टेबल अपने साले और साथी के साथ कार बैक कर वहां से फरार हो गया।

आसपास के लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुुंचाया। गंभीर रूप से घायल गौरव और विशाल को डॉक्टरों ने  रेफर कर दिया। उन्हें हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यहां गौरव को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि गंभीर घायल विशाल  का अभी इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *