रजनीकांत 70 साल के हुए, फिल्मों से पहले बस कंडक्टर के साथ ही कुली का भी काम किया

1 min read

दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत (rajnikanth) 12 दिसंबर को 70 साल के हो गए। अपने स्टाइल से दिलों में घर करने वाले रजनी ने कुली तक का काम किया है।

रजनीकांत (rajnikanth), जिनका वास्तविक नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है, के बंगलूरू में बस कंडक्टर होने की बात तो सभी जानते हैं।

हिंदी की 11 तमिल रीमेक फिल्मों में अमिताभ वाला रोल किया

रजनीकांत अमिताभ बच्चन की सलाह बहुत मानते थे। उन्होंने हिंदी की 11 फिल्मों के तमिल रीमेक में अमिताभ बच्चन वाला रोल किया। इनमें अमर अकबर एंथोनी, लावारिस, मजबूर जैसी फिल्में शामिल हैं।

सीबीएसई के सिलेबस में किए गए शामिल

रजनीकांत अकेले ऐसे फिल्म अभिनेता हैं, जिन्हें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई (CBSE) ने सिलेबस (syllabus) में शामिल किया है। उन पर छठी कक्षा में एक चैप्टर फ्राम बस कंडक्टर टू फिल्म स्टार रखा गया। Dignity of work यूनिट के तहत इसे जगह मिली।

2021 में विधानसभा चुनाव लड़ने की कह चुके हैं बात

रजनीकांत आज से तीन साल पहले 2017 में राजनीति में उतरे थे। वह 2021 में विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं। आपको बता दें कि सुपरस्टार रजनी का कोई पुत्र नहीं है। उनकी दो पुत्रियां हैं। एक ऐश्वर्या और एक सौंदर्या। इनमें से सौंदर्या की शादी अभिनेता धनुष से हुई है।

अंधा कानून के साथ शुरू हुआ हिंदी फिल्मों का सफर

आपको बता दें कि सुपरस्टार रजनीकांत का हिंदी फिल्मों में सफर अंधा कानून फिल्म के साथ शुरू हुआ। आज से 37 साल पहले 1983 में आई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी भी उनके साथ थे।

हिंदी फिल्मों में अपने स्टाइल से हमेशा चर्चा में रहे

रजनीकांत का स्टाइल उनके फैंस के बीच हमेशा चर्चा का विषय रहा वह चाहे चश्मे का आंखों पर पहनने का स्टाइल हो या सिगरेट के साथ स्टंट।

विलेन के रोल में भी खासी तारीफ पाई

रजनीकांत ने विलेन के रोल में भी खासी सराहना बटोरी। बेवफाई जैसी फिल्म में राजेश खन्ना के बावजूद वह छाए रहे। उन्होंने कबायली, रोबोट, 2.0, काला जैसी फिल्मों से पिछले कुछ समय में दर्शकों का दिल जीता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *