Ripped jeans को लेकर दिए बयान पर सीएम की माफी, अब जरूरत मुद्दों पर ध्यान दें

1 min read

फटी जींस (ripped jeans) वाले बयान पर देश भर में चौतरफा आलोचना झेल रहे उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने माफी मांग ली है।

मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि उनका ये बयान केवल संस्कारों के परिपेक्ष्य में था।

यदि किसी को फटी जींस पहननी ही है तो वह पहनें। उनके बयान से किसी का दिल दुखा है तो वह उसके लिए माफी मांगते हैं।

आपको बता दें कि देहरादून में एक कार्यक्रम में दिया गया मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (cm tirath Singh rawat) का बयान अब उनके लिए ही मुश्किल का सबब बन गया।

फटी जींस (ripped jeans) को लेकर की गई टिप्पणी के बाद से मुख्यमंत्री सोशल मीडिया (social media) पर लगातार ट्रोल (troll) हो रहे हैं।

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली (navya naveli) से लेकर बालीवुड की कई अभिनेत्रियां ने सोशल मीडिया पर फटी जींस में अपनी फोटो पोस्ट की।

यह भी पढ़ें-

https://khaskhabar24.com/cm-tirath-singh-made-a-comparison-of-pm-modi-with-lord-ram/

वहीं, अपनी टिप्पणी के चलते तीरथ सिंह रावत ट्विटर (twitter) पर top पर ट्रेंड करते रहे। #Ripped jeans भी टाप टेन में बना रहा।

मुख्यमंत्री के इस बयान को महिलाओं के पहनावों के प्रति संकीर्ण मानसिकता का परिचायक कहा जा रहा था।

उधर, उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन के बाद से मुद्दा तलाश रही कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को खूब भुनाया।

हालांकि मुख्यमंत्री की पत्नी डा रश्मि त्यागी उनके बचाव में आगे आ गई थीं। अब, जबकि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने माफी मांग ली है तो अब उन्हें राज्य से जुड़े मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत है।

पहाड़ के कई जिलों में ऐसे क्षेत्र हैं, जहां अस्पताल नहीं। गांव तक सड़क नहीं बनी। प्रसूताएं मुख्य सड़क तक आते आते दम तोड़ देती हैं। संचार तंत्र बेहद कमजोर है।

उम्मीद है कि 20 साल के उत्तराखंड के दसवें और नए-नवेले मुख्यमंत्री अब राज्य के मूलभूत मुद्दों की ओर ध्यान देंगे। यूं भी राज्य में चुनाव को भी अब ज्यादा समय नहीं बचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *