ऋषभ पंत बतौर कप्तान आईपीएल में माही के अनुभव के आगे दिखा सकेंगे दम?
1 min read
आईपीएल (IPL) का धमाल शुरू हो चुका है। दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग के बीच है। देखना यह होगा कि ऋषभ (rishabh) पंत खुद को साबित कर पाएंगे?
जी हां, ऋषभ (rishabh) पंत एक बल्लेबाज के तौर पर तो खुद को साबित कर चुके हैं। लेकिन इस आईपीएल में उनके कंधों पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) की कप्तानी का दायित्व भी है।
उत्तराखंड (uttarakhand) के रुड़की (roorkee) में रहने वाले ऋषभ पंत की परफार्मेंस पर उत्तराखंड वासियों की भी नजर लगी हुई हैं।
उनके दिलों में सवाल उठ रहा है कि क्या ऋषभ पंत बतौर कप्तान ऐसी रणनीति (strategy) बनाने में कामयाब होंगे, जिससे वे धोनी के अनुभव को मात दे सकें?
आपको बता दें कि 10 अप्रैल, 2021 को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली कैपिटल ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया।
17वें ओवर तक चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) 6 विकेट के नुक़सान पर 150 रन बना चुकी थी।
डुप्लेसिस (duplesis) और ऋतुराज गायकवाड़ (rituraj gaikwad) बगैर कोई बड़ा स्कोर किए आउट हुए।
वहीं, सुरेश रैना (Suresh Raina) दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रध आउट हो गए। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शून्य पर पवेलियन लौट गए। वे आवेश खान के शिकार बने।
अभी तक हुए मैच की (progress) पर नजर डालें तो ऋषभ पंत की कप्तानी में दम नजर आ रहा है।
अब देखना यह है कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उनकी रणनीति दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिला पाएगी या नहीं।
उन्होंने मैच के दौरान अपने गेंदबाजों को बेहतरीन तरीके से यूज किया है। खास तौर पर तेज गेंदबाजों को। आवेश खान ने चार ओवर में कुल 23 रन दिए।
यह भी पढ़ें
https://khaskhabar24.com/rishabh-pant-will-be-able-to-write-winning-script-for-india-in-gabba-test/
लेकिन जीत की बात करें तो जाहिर है कि इसके लिए मैच के खत्म होने तक इंतजार करना पड़ेगा।
देखना यह होगा कि चेन्नई सुपर किंग्स के स्कोर का जवाब ऋषभ पंत के लड़ाके किस तरह से देते हैं।