एफआरआई देहरादून पर्यटकों और सुबह की सैर करने वालों के लिए बंद, जानिए क्यों
1 min read14 ट्रेनी अफसरों के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान (Fri dehradun) को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।
यहां मॉर्निंग वॉक (morning walk) करने वालों के साथ ही पर्यटकों (tourists) के आवागमन पर भी रोक लगा दी गई है।
आपको बता दें कि बीते साल यानी 2020 में भी इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट एकेडमी (indira gandhi national Forest academy) यानी IGNFA के ट्रेनी अफसरों के कारण संक्रमित आने के बाद Fri dehradun को बंद कर दिया गया था।
एक बार फिर यही हालात हैं। एक बैच के अफसरों के दूसरे बैच के अफसरों से मिलने पर भी सख्त रुख अपनाया गया है।
इसके साथ ही कोविड-19 (covid-19) की गाइडलाइन (guidelines) का पूरी तरह से सख्ती से पालन भी कराया जा रहा है।
इस बीच हालात सुधरने पर मॉर्निंग वॉकर्स को सुबह के वक्त संस्थान परिसर में सैर करने की छूट दी गई थी।
यह भी पढ़ें-
https://khaskhabar24.com/kedarnath-mandir-will-open-on-17th-may/
इसके साथ ही टूरिस्टों को भी सीमित समय के लिए म्यूजियम (museums) आदि देखने की इजाजत दी गई थी।
लेकिन अब ऐसा संभव नहीं हो सकेगा। आपको बता दें कि उत्तराखंड (uttarakhand) में भी देश के अन्य स्थानों की तरह कोरोना (Corona) से जुड़े हालात लगातार बिगड़ रहे हैं।
बीमारी के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसकी वजह से सख्ती की जा रही है।
उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी कह चुके हैं कि यदि संक्रमण की यही रफ्तार रही तो अन्य पाबंदियां भी लागू की जाने की भी नौबत आ सकती है।
इनमें एक विकल्प नाइट कर्फ्यू (night curfew) भी हो सकता है। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार (Delhi government) कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए पहले ही 30 अप्रैल ,2021 तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर चुकी है।
यह कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक के लिए लागू किया गया है। इसे देखते हुए आने वाले दिनों में और सख्ती देखने को मिल सकती है।