ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी में मलबा सड़क पर आया, यातायात घंटों बाधित

1 min read

ऋषिकेश-बदरीनाथ (Rishikesh-Badrinath) हाईवे (NH) शनिवार को घंटों बाधित रहा। तोता घाटी में ब्लास्टिंग से चट्टानी मलबा एनएच पर आने से वह दो भागों में टूट गया।

इससे आवाजाही करने वालों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई।नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ से वाहनों की लंबी लाइन लग गई।

श्रीनगर जाने वाले सभी वाहनों को नरेंद्र नगर वाया टिहरी होते हुए उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

एनएच की टीम यह दोनों तरफ मशीनें लगाकर  ऋषिकेश-बदरीनाथ (Rishikesh-Badrinath) हाईवे पर दरारें भरने के कार्य में जुटी रहीं।

इससे पहले शनिवार सुबह करीब 4:00 बजे हाईवे टूट कर दो भागों में बट गया। सड़क टूटने से 20 मीटर गहरी खाई बन गई।

इसके साथ ही रोड पर भारी मलबा और बोल्डर आ गए। हाईवे बंद हो जाने से लोगों के लिए पैदल आवाजाही भी संभव नहीं हो पा रही थी। पुलिस की ओर से वाहनों को एक साइड रोक दिया गया।

वाहनों की आवाजाही बंद हो जाने से पहाड़ों पर दूध, सब्जी जैसी आवश्यक वस्तुओं की भी सप्लाई ठप हो गई। एनएच के अधिकारियों का दावा था कि टीमें पूरी मुस्तैदी से रोड के बीच दरार पाटने के कार्य में लगी हैं, जल्द ही आवाजाही सुचारू कर दी जाएगी। छोटे वाहनों के लिए मार्ग जल्दी बहाल कर दिया जाएगा।

आपको बता दें कि आल वेदर निर्माण के चलते ऋषिकेश-बदरीनाथ (Rishikesh-Badrinath) हाईवे अक्सर प्रभावित रहता है। अक्सर चट्टान में ब्लास्ट किए जाने से मलबा और बोल्डर सड़क पर फ़ैल जाते हैं। इससे हाईवे बाधित हो जाता है।

बरसात के सीजन में खास तौर पर आवाजाही करने वालों को मुसीबत का सामना करना पड़ता है।

यात्रा के शुरुआती दौर में मलबा सड़क पर आने या सड़क टूटने से तीर्थ यात्रियों को अपना काफी समय अपने वाहनों के भीतर ही गुजारने को मजबूर होना पड़ा।

इस वक्त पुलिस और प्रशासन ने अपनी सूझ बूझ से लोगों की दिक्कत को दूर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *