रोडवेज बस सवारियों पर भी पड़ेगी टोल की मार, 14 रुपए तक बढ़ सकता है किराया
1 min read
आपकी जेब पर और मार पड़ सकती है। देहरादून-हरिद्वार हाईवे से गुजरने वाली रोडवेज बसों (roadways buses) का किराया ₹14 प्रति सवारी बढ़ने की आशंका है।
लच्छीवाला (lacchiwala) में टोल टैक्स (toll tax) शुरू होने के बाद रोडवेज बसों (roadways buses) में सफर करना भी महंगा हो जाएगा।
रोडवेज प्रबंधन सवारियों से बढ़ी हुई दरों पर किराया वसूलने की तैयारी में है। महंगाई झेल रहे लोगों के लिए पेट्रोल-डीजल, एलपीजी के दाम में बढ़ोतरी के बाद यह भी एक झटका होगा।
आपको बता दें कि टोल टैक्स ₹20 वसूला जाता है तो सवारी किराए में ₹1 की बढ़ोतरी कर दी जाती है।

ऐसे में रोडवेज बसों को ₹280 टोल टैक्स चुकाना पड़ रहा है, जिसे देखते हुए रोडवेज प्रति सवारी किराए में 14 रुपए का इजाफा कर सकता है।
आपको यह भी बता दें कि एक-दो दिन में बढ़ा हुआ किराया सवारियों पर लागू किया जा सकता है। इसे मशीनों में फीड करने के बाद सवारियों से से वसूला जाएगा।
यह भी पढ़ें
https://khaskhabar24.com/arjun-tendulkar-ipl-inning-has-started-picked-by-mumbai-indians/
आपको बता दें कि लच्छीवाला टोल टैक्स से हर रोज करीब 300 के करीब बसें गुजरती हैं, जिनमें हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी, पौड़ी, चमोली रुद्रप्रयाग हल्द्वानी रामनगर, पिथौरागढ़, बागेश्वर टनकपुर और पिथौरागढ़ के साथ ही अन्य कई स्थानों की बसें शामिल हैं।
उधर लोकल (local) लोग लगातार टोल टैक्स (toll tax) से छूट दिए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
उन्होंने टोल टैक्स के शुरुआती दिन लच्छीवाला टोल प्लाजा (lacchiwala toll plaza) पर पहुंचकर हंगामा भी किया।
मामले में पुलिस को भी बुलाना पड़ा। उधर, स्थानीय नेता भी स्थानीय लोगों को टोल टैक्स में छूट दिए जाने को लेकर लगातार दबाव बना रहे हैं।
आपको बता दें कि डोईवाला, ऋषिकेश, हरिद्वार आदि जगहों से हर रोज नौकरी या किसी अन्य कारण से देहरादून अप डाउन करने वाले लोगों की संख्या सैकड़ों में है।
टोल टैक्स से छूट दिए जाने की मांग इनकी ओर से भी प्रमुखता से उठाई जा रही है।