‘रूही’ के साथ ऋषिकेश में फिर से बड़े पर्दे पर लौट रहा सिनेमा, रामा पैलेस में 11 से शो

1 min read

अगर आप भी बड़े पर्दे पर फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर। ऋषिकेश में रामा पैलेस में रूही (roohi) फिल्म के साथ फिर से बहार लौट रही है।

महाशिवरात्रि के दिन 11 मार्च से यहां एक बार फिर से फिल्मों का प्रदर्शन शुरू हो रहा है। इस क्रम में पहली फिल्म रूही (roohi) है।

इसमें मुख्य भूमिकाएं राजकुमार राव (Rajkumar Rao), जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) वरुण शर्मा (Varun Sharma) और पंकज त्रिपाठी (pankaj tripathi) की हैं।

यह एक कामेडी/हारर (comedy/horror) जानर की फिल्म है, जिसमें राजकुमार राव भवरा की भूमिका में हैं, जबकि रूही का किरदार जाह्नवी कपूर अदा कर रही हैं।

यह फिल्म एक भूत के इर्द गिर्द घूमती है, जो विवाह के दिन दुल्हन पर कब्जा कर लेता है। इससे पहले राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी इसी जानर की फिल्म स्त्री (stree) में देखने को मिले थे।

मंदीप सिंह लांबा (Mandeep Singh lamba) की लिखी इस फिल्म के निर्माता लांबा के साथ ही दिनेश महाजन (Dinesh Mahajan) हैं। फिल्म का निर्देशन हार्दिक मेहता (hardik mehta) ने किया है।

आपको बता दें कि इस फिल्म की रिलीज जून, 2020 में प्रस्तावित थी, लेकिन कोरोना संक्रमण काल की वजह से लाकडाउन (lockdown) हो गया और ऐसा नहीं हो सका।

यह भी पढ़ें

https://khaskhabar24.com/bhoomi-pednekar-got-emotional-to-remember-rishikesh-shared-video/

इसके बाद जब अनलाक गाइडलाइंस जारी की गई तो जनवरी में सिनेमा हॉल खोले जाने को हरी झंडी दी गई।

हालांकि कोरोना बचाव से जुड़े सभी नियमों का पालन कराने की नसीहत सिनेमाघरों के संचालकों को दी गई है।

Roohi के पोस्टर लोगों का ध्यान खींच रहे हैं।
Roohi के पोस्टर लोगों का ध्यान खींच रहे हैं।

ऋषिकेश में रामा पैलेस में रूही का प्रदर्शन किया जाएगा, ऐसे में सिनेमा हॉल को भीतर से पूरी तरह सैनिटाइज किया गया है।

फिल्म के पांच शो चलेंगे। पहला शो सुबह 10 बजे से शुरू होगा। दूसरा शो दोपहर 12.45 बजे, तीसरा शो शाम को 3.45 बजे, चौथा शो शाम को 6.40 बजे, जबकि पांचवा शो रात 9.35 बजे से शुरू होगा।

Roohi दर्शकों को जरूर पसंद आएगी-सिनेमा को आर्डिनेटर जयंत जोशी
Roohi दर्शकों को जरूर पसंद आएगी-सिनेमा को आर्डिनेटर जयंत जोशी

सिनेमा को-आर्डिनेटर जयंत जोशी के मुताबिक इस फिल्म को देखने के लिए एडवांस बुकिंग http://in.bookmyshow.com से भी की सकती है।

दर्शकों के बीच भी इस फिल्म को लेकर उत्साह है। वे पुनः उस रोमांच को महसूस करना चाहते हैं, जिससे वे कोरोना की वजह से साल भर तक दूर रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *