उत्तराखंड : पद 3710, आवेदन करीब पांच लाख, बहुत नाइंसाफी है

1 min read

उत्तराखंड में से (unemployment) के विकट हालात हैं। आलम यह है कि 3710 पदों के लिए करीब पांच लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

उत्तराखंड में विभिन्न विभागों में रिक्तियों पर भर्ती अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (uksssc) के माध्यम से होती है।

उत्तराखंड में बेरोजगारी (unemployment in uttarakhand) के पाट में पिस रहे युवाओं की काफी कुछ उम्मीदें आयोग की भर्ती परीक्षाओं पर भी टिकी होती हैं।

लेकिन पदों और उनके सापेक्ष आवेदनों की संख्या बताती है कि लाखों में से मुट्ठी भर आवेदकों की ही इच्छा पूरी होगी।

अब बात करते हैं इन आवेदनों की। आपको बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग छह भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर चुका है।

इसके तहत कुल 3710 पद उपलब्ध हैं और इनके लिए आयोग के पास 4,48,483 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

आयोग की मानें तो उसकी ओर से अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए इस जानकारी को सार्वजनिक किया गया है।

तय प्रक्रिया और समय के तहत परीक्षा कराए जाने के बाद परिणाम जारी किया जाएगा। इसके अलावा पुलिस सहित कुछ और विभागों की भर्ती के लिए जल्दी ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।

आयोग की ओर से जारी आंकड़े साफ बताते हैं कि उत्तराखंड (uttarakhand) में एक-एक पद के लिए बेरोजगारों के बीच किस कदर मारा मारी है।

आयोग ने अभ्यर्थियों की सुविधा का हवाला देते हुए यह आंकड़ा जारी किया है। इसके मुताबिक किसी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग के पास अभ्यर्थियों की संख्या को लेकर पूछताछ होती है।

यह भी पढ़ें

https://khaskhabar24.com/roohi-movie-will-be-showed-in-rama-palace-from-11th-march/

तमाम अभ्यर्थी सूचना का अधिकार यानी आरटीआई (RTI) के जरिए भर्ती के लिए उपलब्ध पद और इसके सापेक्ष प्राप्त आवेदनों की संख्या पूछते रहते हैं।

इसी को देखते हुए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से ऐसी भर्ती परीक्षाओं, जिनकी आवेदन प्रक्रिया (application process) पूरी हो चुकी है, के विवरण को सार्वजनिक किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *