शिवसेना ने जयंती पर बालासाहेब ठाकरे को याद किया, बाइक रैली, भारत रत्न की मांग

1 min read

शिवसेना (shiv sena) मुरादाबाद की ओर से 23 जनवरी, 2021 को पूरे जिले और महानगर में बालासाहेब ठाकरे (balasaheb thakre) की जयंती मनाई गई।

बाला साहब की इस 90 वी जयंती पर शिवसेना (shiv sena) की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

तहसील बिलारी (bilari) में जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा और प्रदेश उप प्रमुख विपिन भटनागर ने बिलारी टीम के साथ बालासाहेब ठाकरे की जयंती मिठाई बांटकर मनाई।

Shivsena मुरादाबाद इकाई की ओर से बाला साहेब ठाकरे की 90वीं जयंती मनाई गई।
Shivsena मुरादाबाद इकाई की ओर से बाला साहेब ठाकरे की 90वीं जयंती मनाई गई।

उधर, ठाकुरद्वारा (thakurdwara) तहसील में तहसील प्रमुख सरदार हरविंदर सिंह की ओर से इस अवसर पर बाइक रैली (bike rally) निकाली गई।

शाम को करीब 5:00 बजे इंपीरियल (imperiol) चौराहे पर बालासाहेब ठाकरे के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

इसके साथ ही पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर युवा शिवसेना की ओर से सूक्ष्म जलपान का वितरण किया गया।

इससे पूर्व सुबह करीब 11:30 बजे शिवसेना की मुरादाबाद इकाई की ओर से (DM) के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (president ramnath kovind) को ज्ञापन भेजा गया।

यह भी पढ़ें

https://khaskhabar24.com/farmer-ratan-singh-committed-suicide-at-delhi-border-was-agitating-against-agriculture-laws/

इसमें बालासाहेब ठाकरे को भारत रत्न (Bharat ratna) देने की मांग की गई। इसमें कहा गया कि बाला साहेब ठाकरे देश के विख्यात कार्टूनिस्ट, प्रखर राजनेता और समाजसेवी रहे।

उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज (chattrapati shivaji maharaj) के नाम पर शिवसेना का गठन किया। उन्होंने महाराष्ट्र (Maharashtra) से हिंदी (Hindi) और मराठी (Marathi) भाषा में सामना (samna) समाचार पत्र भी शुरू किया।

बाला साहेब ठाकरे जाति प्रथा के घुरविरोधी थे। मांग की कि समाज और देश के प्रति उनके योगदान को देखते हुए उन्हें भारत रत्न से नवाजा जाए।

इस पूरे कार्यक्रम के दौरान वीरेंद्र अरोड़ा कमल सिंह राजीव राठौर सचिन नारंग अरुण राठौर वेद प्रकाश मधुबाला ममता गुप्ता पंकज पाल तिलक राज शर्मा और राजपाल सिंह आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *