सनराइजर्स के भाग्य जागेंगे या आरसीबी जाएगी आईपीएल में आगे, फैसला आज
1 min readSunrisers Hyderabad (SRH) आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। अब शुक्रवार को इसका ‘करो या मरो’ मुकाबला Royal challengers Bengaluru (RCB) से होगा।
जाहिर सी बात है कि SRH जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी। इसी इरादे से वह RCB के खिलाफ मैदान में उतरेगी
आपको बता दें कि टूर्नामेंट में धीमी शुरुआत के बावजूद SRH ने दूसरे चरण में दमदार प्रदर्शन किया और RCB से ऊपर तीसरे स्थान पर रहकर प्लेऑफ में खेलना सुनिश्चित किया।
आईपीएल के लीग राउंड के आखिरी मुकाबलों में दोनों टीमों का प्रदर्शन एक दूसरे से एकदम अलग रहा।
आरसीबी ने लगातार चार मैच हारे और अंकतालिका में चौथे स्थान पर रही। उधर, सनराइजर्स ने जीत की जबरदस्त हैट्रिक लगाई।
उसने अपने आखिरी तीन मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी और टाप पर चल रही मुंबई इंडियंस को परास्त किया। इससे उसका जोश ‘हाई’ है।
टीम के भीतर आए positive बदलाव के पीछे उसके कप्तान डेविड वॉर्नर और रिद्धिमान साहा हैं।
इस जोड़ी ने दिल्ली के खिलाफ 107 और मुंबई के खिलाफ 151 रन की पार्टनरशिप की है। आपको बता दें कि वॉर्नर अभी तक 14 मैचों में 529 रन बना चुके हैं, जबकि साहा ने तीन मैचों में 184 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में सनराइजर्स के पास संदीप शर्मा, होल्डर, शाहबाज नदीम, टी नटराजन, राशिद खान जैसे फॉर्म में चल रहे गेंदबाज हैं।
RCB की बात करें तो कप्तान विराट कोहली का फोकस निश्चित रूप से सिर्फ और सिर्फ जीत पर होगा।
फिलिपे के साथ ही युवा देवदत्त पडिक्कल ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को इस मैच में जान झोंकनी होगी।
आरसीबी की गेंदबाजी पर आएं तो टीम में नवदीप सैनी की वापसी संभव है। नवदीप चोट की वजह से पिछला मैच नहीं खेल सके थे।
उनके अलावा मोहम्मद सिराज, इसुरु उडाना, क्रिस मौरिस पर तेज गेंदबाजी का जिम्मा रहेगा। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल स्पिन गेंदबाजी का मोर्चा संभालेंगे।अब सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजर आईपीएल के इस अहम मुकाबले पर लगी है।