आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ को बहुत बेसब्री से है क्रिसमस का इंतजार, जानिए क्यों
1 min read
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को बहुत बेसब्री से इस क्रिसमस (Christmas) के आने का इंतजार है। वह इसलिए ताकि वह अपनी पत्नी से मिल सकें।
आपको बता दें कि पहले दुबई में खेले गए आईपीएल (IPL) और इसके बाद टीम इंडिया के आस्ट्रेलिया दौरे की वजह से सीधे टीम संग कैंप में जाने वाले (Steve Smith) करीब साढ़े चार महीने से अपने घर से दूर हैं।
यानी 114 दिन से। और केवल 7 दिन बाकी है जब वह क्रिसमस पर अपनी पत्नी से मिलेंगे। इस बेसब्री का जिक्र खुद स्टीव स्मिथ ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट https://www.instagram.com/p/CI2P1KZpy4d/?igshid=1xz7foscwduno के जरिए किया है जिस पर उन्होंने अपनी पत्नी डानी विलिस के साथ फोटो शेयर की है।
और लिखा है कि 114 दिन खत्म हो चुके हैं। 7 दिन और बाकी है। फिर वह क्रिसमस के टाइम पर मेलबॉर्न में अपनी पत्नी से मिलेंगे।
आपको बता दें कि भारत (India) और आस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है।
स्टीव स्मिथ को ट्रेनिंग सेशन के दौरान कमर में हल्का सा दर्द हुआ था। जिसके बाद उन्होंने सोमवार को नेट प्रैक्टिस सेशन में केवल 10 मिनट ही मैदान पर बिताए थे।
इससे यह आशंका जताई जा रही थी कि कहीं ऐसा ना हो कि पहले टेस्ट में स्टीव स्मिथ खेल ना पाएं। लेकिन आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन (Tim Pen) ने इस आशंका को निर्मूल करार दिया।
उनका कहना था कि स्टीव स्मिथ को हल्का सा दर्द था और स्मिथ पूरी तरह हैं। वह पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलेंगे।
आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ ने आज से 10 साल पहले टेस्ट, वनडे इंटरनेशनल और टी20 में पदार्पण किया था।
टेस्ट और टी20 में उन्होंने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला, जबकि वनडे इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ।
स्टीव स्मिथ के नाम टेस्ट में 7000 से ज्यादा रन हैं, जबकि वनडे में वह 4000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। टेस्ट में उनकी 26 सेंचुरी हैं, जबकि वनडे में वह 11 सेंचुरी लगा चुके हैं।
जून, 1989 में जन्में केवल 36 साल के स्टीव स्मिथ आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान (captain) भी रह चुके हैं।
आईपीएल (IPL) के हाल ही में संपन्न हुए 13वें सीजन में वह राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) की ओर से खेले हैं।