उत्तराखंड की श्वेता वर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल, दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला 7 से
1 min readपहाड़ की बेटी श्वेता वर्मा (Sweta Verma) का चयन भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए हुआ है। वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लेंगी।
बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में भारत-दक्षिण अफ्रीका India-(south africa) के बीच पांच वनडे (ODI) और तीन टी-20 मैच खेले जाने हैं।
वनडे सीरीज 7 मार्च से 17 मार्च तक चलेगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम में श्वेता के चयन के बाद पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।
श्वेता को क्रिकेट खेलने की प्रेरणा क्रिकेट के भगवान सचिन (Sachin Tendulkar) तेंदुलकर से मिली।
वे बचपन में पिता के साथ क्रिकेट मैच देखती थीं। मैच शुरू होते ही दोनों टीवी के आगे बैठ जाते थे। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का हर शॉट उन्हें क्रिकेट के और करीब ले गया।
24 साल की श्वेता ने पेशेवर क्रिकेट (professional cricket) इंटर करने के बाद कोच लियाकत अली की देखरेख में शुरू किया।
श्वेता ने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता कमला वर्मा, पिता स्व. मोहन लाल वर्मा और कोच लियाकत अली को दिया है।
यह भी पढ़ें
https://khaskhabar24.com/rudranath-temple-kapat-will-open-on-17-may/
श्वेता ने बताया कि वह देश के लिए शानदार प्रदर्शन कर सीमांत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगी।
उन्होंने इंटर तक की पढ़ाई थल और बीए, एमए अल्मोड़ा महाविद्यालय से किया। आपको बता दें कि इससे पूर्व बेहतर प्रदर्शन के आधार पर 2016 में उसका चयन यूपी की टीम के लिए हुआ था।
बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली श्वेता की मां कमला वर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं, जबकि पिता मोहन लाल वर्मा का काफी समय पहले निधन हो चुका है।
श्वेता का एक बड़ा भाई भी है। श्वेता के कोच लियाकत अली ने बताया कि करीब सात साल पहले थल में श्वेताके खेल की चर्चा उन्होंने किसी से सुनी तो उसे अल्मोड़ा बुलाकर ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी।
इसके बाद उन्होंने काशीपुर की हाईलेंडर क्रिकेट एकेडमी में भी क्रिकेट की बारीकियां सीखीं। इससे पहले उनका चयन इंडिया-ए टीम के लिए भी हुआ था।
विकेट कीपर बल्लेबाज (wicket keeper batsman) श्वेता वर्मा मिताली राज (mithali raj) की कप्तानी में खेलने के लिए बेहद उत्साहित हैं।