केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले हर श्रद्धालु को लगेगी कोरोना वैक्सीन

1 min read

केदारनाथ धाम (kedarnath dham) यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार अभी से सजग है। यहां आने वाले हर यात्री को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी।

इसके साथ ही मद्महेश्वर (madmaheshwar), तुंगनाथ (tungnath) और हेमकुंड साहिब (hemkund sahib) आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच (Corona test) कराई जाएगी।

उत्तराखंड सरकार (uttarakhand government) और देवस्थानम बोर्ड (devsthanam board) ने यात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सिक्स सिगमा (six sigma) संस्था से बात की है।

आपको बता दें कि केदारनाथ धाम (kedarnath dham) यात्रा के पहले दिन से ही सिक्स सिगमा की मेडिकल टीम केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर तैनात रहेगी।

Kedarnath dham यात्रा पर आने वालों को लगेगी कोरोना वैक्सीन।
Kedarnath dham यात्रा पर आने वालों को लगेगी कोरोना वैक्सीन।

यह टीम बाबा केदार के दर्शन के लिए आने वाले हर यात्री को सोनप्रयाग (sonprayag), गौरीकुंड (gaurikund) और अन्य पड़ावों के साथ ही केदारनाथ में कोरोना से बचाव को टीका लगाएगी।

इसके लिए संस्था की ओर से प्रदेश सरकार को कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की डिमांड भेजी जा चुकी है।

इसके अतिरिक्त सोनप्रयाग, गौरीकुंड, जंगलचट्टी, भीमबली लिनचोली में यात्रियों की कोरोना  जांच भी की जाएगी।

यात्रा के दौरान संस्था के 98 डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ केदारनाथ समेत अन्य स्थानों पर सेवाएं देंगे।

आपको बता दें कि इस दौरान केदारनाथ में एक हाई एल्टीट्यूड अस्पताल (high altitude hospital) का संचालन भी किया जाएगा।

इस अस्पताल के जरिए जरूरतमंद यात्रियों को तुरंत उपचार मिल पाना संभव हो सकेगा। वहीं गंभीर रोगियों के लिए इमरजेंसी सेवाएं  (emergency services) भी उपलब्ध रहेंगी।

इसके अतिरिक्त यदि मरीज की हालत अधिक खराब होती है तो उसे हायर सेंटर रेफर (higher center refer) करने के लिए एयर एंबुलेंस (air ambulance) भी तैनात रहेगी।

अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए सिक्स सिगमा संस्था की 24 सदस्य टीम आगामी 24 अप्रैल को जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग (district headquarter rudraprayag) पहुंच जाएगी।

यह भी पढ़ें

https://khaskhabar24.com/rudranath-temple-kapat-will-open-on-17-may/

आपको बता दें कि बीते साल 2020 में कोरोना को देखते हुए यात्रा का संचालन बेहद सीमित था। लेकिन इस बार इसे पहले की ही तरह संचालित करने की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *