Sanjay khan : जब इस अभिनेता को गुजरना पड़ा 73 सर्जरी से, सेट पर लगी थी आग

1 min read

फिल्म अभिनेता संजय खान (Sanjay khan) तीन जनवरी, 2021 को 80 साल के हो गए। इस अभिनेता को आग की वजह से 73 सर्जरी से गुजरना पड़ा था।

फ़रवरी, 1989 में मैसूर (Mysore) में संजय खान (Sanjay khan) निर्मित टीवी सीरियल (TV serial) टीपू सुल्तान (Tipu sultan) की शूटिंग चल रही थी। अचानक आग लग गई।

बताया जाता है कि पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम आदि न होने से इसमें करीब 50 से ज्यादा लोगों को जान गंवानी पड़ी थी।

खुद संजय खान, जो सीरियल में टीपू की भूमिका अदा कर रहे थे, इस आग के शिकार हो गए। उनकी 73 सर्जरी हुई और उन्हें महीनों अस्पताल के बिस्तर पर गुजारने पड़े। उनके चेहरे पर हमेशा के लिए इस आग के निशान रह गए।

आपको बता दें कि संजय खान का असली नाम अब्बास खान (Abbas Khan) है। उनका जन्म 3 जनवरी 1941 में बंगलुरु में हुआ था। उनके भाई फिरोज खान मशहूर फिल्म अभिनेता थे।

संजय खान के फिल्मी करियर की शुरुआत मशहूर निर्देशक चेतन आनंद (Chetan Anand), जो कि देवानंद (devanand) के भाई भी थे, की फिल्म हकीकत (haqiqat) से हुई।

अलबत्ता, इस 1964 में आई इस फिल्म में वह एक बेहद छोटे रोल में दिखे थे। उनकी असली पहचान दोस्ती (dosti) फिल्म से बनीं।

इस फिल्म में शानदार अभिनय के लिए उन्हें अवार्ड भी मिला। इसके बाद संजय खान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

एक फूल दो माली, अब्दुल्ला जैसी कई हिट  फिल्में उनके खाते में दर्ज हैं। सन् 1964 से लेकर 1986 तक 22 साल के करीब वे फिल्मों में सक्रिय रहे।

इसके बाद उन्होंने छोटे पर्दे का रुख किया। टीपू सुल्तान और हनुमान जैसे सीरियलों का निर्माण किया।

इस वक्त भी वे मर्यादा पुरुषोत्तम सीरियल नाम  के सीरियल के निर्माण में व्यस्त हैं। संजय खान को अपने वक्त में बहुत हैंडसम अभिनेता माना जाता था।

और भुगतान की बात करें तो बताया जाता है कि एक समय वह दिलीप कुमार से कुछ ही कम अपनी फिल्मों के लिए चार्ज कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *