उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत को ये हुआ क्या है? अब फिर भटकी जुबान

1 min read

उत्तराखंड के सीएम (uttarakhand cm) तीरथ सिंह रावत को हुआ क्या है? अभी उन्हें पद संभाले करीब हफ्ते भर ही हुआ है। फटी जींस के बाद वे एक बार चर्चा में हैं।

उत्तराखंड के सीएम (uttarakhand cm) त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को रामनगर में अपने संबोधन में ऐसे बयान दे दिए जिसे सुनकर हर कोई सकते में है।

उन्होंने लॉकडाउन के दौरान सरकार की ओर से बांटे गए अनाज को लेकर हैरत भरा बयान दिया है।

रविवार को रामनगर पहुंचे सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ‘लोगों में सरकार द्वारा बांटे गए चावल को लेकर जलन होने लगी कि दो सदस्यों वालों को 10 किलो जबकि 20 सदस्य वालों को एक क्विंटल अनाज क्यों दिया गया ?

उन्होंने कहा कि ‘भैया इसमें दोष किसका है, उसने 20 पैदा किए, आपने दो किए, तो उसको एक क्विंटल मिल रहा है, इसमें जलन काहे की। ‘

लेकिन इसके बाद वह इतिहास से जुड़ी एक और बड़ी भूल कर बैठे।अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए यह भूल की।

कोरोना से निपटने की बात करते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि अन्य देशों के मुकाबले भारत ने इस बीमारी से बेहतर तरीके से निपटा।

इसी दौरान उन्होंने गलती करते हुये कह दिया कि, अमेरिका ने हमें 200 से ज्यादा सालों तक गुलाम बनाए रखा और इस समय वह संघर्ष कर रहा है।

अपने संबोधन में तीरथ सिंह रावत यह भूल गए कि भारत पर राज अमेरिका ने नहीं, बल्कि ब्रिटेन ने किया था।

यह भी पढ़ें

https://khaskhabar24.com/cm-tirath-singh-made-a-comparison-of-pm-modi-with-lord-ram/

उधर, तीरथ सिंह के बयान पर राजनीति भी तेज हो गई है। कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (ex cm, uttarakhand) हरीश रावत (Harish rawat) ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इतिहास ज्ञान पर निशाना साधा।

वहीं, कांग्रेस congress की महिला कार्यकर्ताओं ने उनके बच्चों संबंधित बयान को लेकर हैरानी और नाराजगी दोनों जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *