हफ्ते भर पहले हरिद्वार में रहे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पर कोरोना का हमला

1 min read
U'khand cm तीरथ सिंह रावत कुछ समय पहले ओम बिरला के संपर्क में आए थे।

U'khand cm तीरथ सिंह रावत कुछ समय पहले ओम बिरला के संपर्क में आए थे।

कुछ समय पहले नेत्र महाकुंभ में उत्तराखंड के सीएम समेत नेताओं के संपर्क में रहे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (om birla) कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्हें दिल्ली एम्स (new Delhi, aiims) में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

आपको बता दें कि करीब ढाई महीने पहले उत्तराखंड (uttarakhand) की राजधानी  देहरादून (dehradun) में पंचायतीराज संस्थाओं पर हुए कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (om birla) में भी हिस्सा लिया था।

इसके बाद वे करीब हफ्ते भर पहले 13 मार्च को नेत्र महाकुंभ (netra mahakumbh) के अवसर पर हरिद्वार (hardwar) में पहुंचे थे।

जहां हरिहर आश्रम (harihar ashram) में उनकी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भी मुलाकात हुई थी।

वहां तीरथ सिंह रावत ने उनको महाकुंभ (mahakumbh) में आने का न्योता भी दिया था। अब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला में कोरोना संक्रमण की बात सामने आने के बाद को प्रदेश में कोरोना को लेकर आशंका पैदा हो गई है।

उधर, केंद्र सरकार ने भी राज्य सरकार से कुंभ को लेकर कोरोना गाइडलाइन सख्ती से पालन कराने को कहा है।

आपको बता दें कि कुछ ही समय पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ओर से कुंभ स्नान के लिए आ रहे श्रद्धालुओं के साथ किसी तरह की रोक टोक नहीं किए जाने संबंधी निर्देश दिए गए थे।

जिसके बाद कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट (corona negative report) साथ लाने संबंधी नियम में शिथिलता दी गई थी।

श्रद्धालुओं को केवल मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया था। पहले शाही स्नान में हरिद्वार में 28 लाख के करीब श्रद्धालु जुटे थे।

यह भी पढ़ें

https://khaskhabar24.com/alert-corona-test-will-again-held-on-borders-in-uttarakhand/

ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन दूर की बात थी। अब जिस तरह से लगातार देश के दूसरे राज्यों में कोरोना बढ़ रहा है, इसे देखते हुए केंद्र राज्य में कुंभ के आयोजन और कोरोना संक्रमण को लेकर गंभीर हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *