विराट कोहली स्वदेश रवाना, अजिंक्य रहाणे संभालेंगे आस्ट्रेलिया में टेस्ट की कप्तानी
1 min readभारतीय क्रिकेट टीम कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) भारत के लिए रवाना हो गए हैं। जनवरी में वह पिता बनने वाले हैं, जिसके लिए उन्होंने छुट्टी ली है।
इस संबंध में उन्होंने पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अवगत करा दिया था। पहले टेस्ट मैच (test match) के बाद पितृत्व अवकाश (paternity leave) पर जाने की इजाजत मांगी थी। उनकी छुट्टी बोर्ड ने मंजूर भी कर ली थी।
अब ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (test series) के बाकी बचे तीन मैचों की कप्तानी अजिंक्य रहाणे (ajinkya rahane) के हाथ में रहेगी।
विराट कोहली (Virat kohli) ने स्वदेश लौटने से पूर्व उड़ान से पहले टीम इंडिया (team India) के साथियों से मुलाकात की और उनकी हौसला अफजाई की।
उन्हें टेस्ट सीरीज के बाकी बचे मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मोटिवेट (motivate) किया। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे पिछले मैच को भूलकर आने वाले मैचों पर फोकस (focus) करें और खुद पर भरोसा रखें।
कोहली के साथ टीम की बातचीत का आयोजन करने का मकसद खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाना था।
जिससे वे मेलबर्न (Melbourne) में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर से) टेस्ट मैच के लिए positive attitude के साथ मैदान में उतर सकें।
आपको बता दें कि टीम इंडिया आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच तीन दिन के भीतर ही हार गई थी।
इस दौरान उसकी दूसरी पारी महज 36 रन पर ही सिमट गई थी। टेस्ट इतिहास में यह इस टीम का न्यूनतम स्कोर है।
एडिलेड (Adelaide) में खेले गए इस टेस्ट की पहली पारी में कोहली ने रन आउट होने से पहले 74 रन बनाए थे। वह भारतीय टीम की ओर से टाप स्कोरर (top scorer) थे।
टीम इंडिया की आठ विकेट से करारी हार के साथ ही आस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज में 0-1 से बढ़त बना ली थी। इस हार के बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को जमकर ट्रोल भी किया गया। उस पर खूब मीम्स (memes) बने।