Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/u424557984/domains/khaskhabar24.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253

अयोध्या में राम मंदिर की नींव खुदाई से पहले पिलर टेस्टिंग

अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य  मंदिर निर्माण की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ा है। आईआईटी चेन्नई से इंजीनियरों की एक 3 सदस्यीय टीम अयोध्या पहुंची है, जो मंदिर निर्माण के लिए पिलर टेस्टिंग करेगी।

इसके बाद ही नींव की खुदाई शुरू की जाएगी। जिसके लिए नवंबर के पहले सप्ताह का समय निर्धारित किया गया है।

पिलर टेस्टिंग के जरिए यह पता चल सकेगा कि  यह खंभे कितना भार उठाने की क्षमता रखते हैं। पिलर टेस्टिंग के बाद आईआईटी चेन्नई के इंजीनियरों की टीम  अपनी रिपोर्ट एलएंडटी के इंजीनियरों को सौंपेगी।

आपको बता दें कि एलएंडटी ही मंदिर निर्माण को नींव खुदाई के लिए कार्यदाई संस्था चुनी गई है। इससे पहले पिछले 9 नवंबर को जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने विवादित स्थल पर पूजा का अधिकार दिया था।

जिसके बाद फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट बनाने की घोषणा की थी।

देश के लाखों श्रद्धालुओं के मन में भगवान श्री राम के प्रति इतनी आस्था है कि स्थान स्थान से पत्थर मंदिर बनाने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं।

श्रद्धालुओं की यही इच्छा है कि जल्द से जल्द राम मंदिर बने ताकि देश भर से श्रद्धालुओं को अयोध्या पहुंचकर अपने राम के दर्शन उनके भव्य मंदिर में करने का अवसर मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | khaskhabar24.com