केदारधाम में दो इंच तक बर्फ जमी, सीजन की तीसरी बर्फबारी से कड़ाके की ठंड
1 min readकेदारधाम (kedardham) में मंगलवार सुबह को सीजन की तीसरी बर्फबारी हुई। इससे धाम ने सफेद रंग की चादर ओढ़ ली। वहां का न्यूनतम तापमान -10 डिग्री जा पहुंचा है।
आपको बता दें कि सीजन में पहली दफा केदारनाथ मंदिर और आसपास के क्षेत्र में बर्फबारी हुई है।
केदारधाम (kedardham) में अभी भी चारों और 2 इंच तक बर्फ जमी हुई है। केदारनाथ धाम के अलावा मद्महेश्वर और बाबा तुंगनाथ धाम की पहाड़ियों पर भी बर्फ पड़ी है।
धाम में मंगलवार को पहुंचे यात्रियों ने बर्फबारी का जबरदस्त लुत्फ भी उठाया खाया और सेल्फी ली।
उधर, कुमाऊं में मुनस्यारी में भी बर्फ का 5 साल का रिकॉर्ड़ टूटा है ऐसा पहली बार हुआ है कि नवंबर के शुरुआती दिनों में ही यहां का तापमान 4 डिग्री तक जा पहुंचा है।
मैदानों में भी सर्दी का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार इस बार मौसम में सूखापन ज्यादा होने की वजह से न्यूनतम तापमान तेजी से गिर रहा है।
उन्होंने बुधवार से उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी के थमने तथा अगले 10 दिनों तक मौसम के साथ बने रहने की उम्मीद जताई है उनका कहना है कि अभी फिलहाल बारिश के आसार नहीं नजर आ रहे हैं।
बर्फबारी से स्थानीय व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं। सैलानियों में भी उत्तराखंड जाने की तमाम औपचारिकताएं खत्म होने के बाद उत्साह देखने को मिल रहा है।
केवल उत्तराखंड के प्रवेश द्वार ऋषिकेश की ही बात करें तो वीकेंड में जबरदस्त सैलानी उमड़ रहे हैं। राफ्टिंग उनके लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र है तो वहीं बदरी केदार के दर्शन उनकी आस्था में शुमार।
आपको बता दें कि नवंबर के आखिरी दस दिन से पहले ही धामों के कपाट बंद हो जाएंगे, इसे देखते हुए भी भक्त इस सीजन में दर्शन को इच्छुक हैं।