बर्ड फ्लू वायरस को लेकर उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी, हालांकि अभी तक कोई मामला नहीं
1 min readबर्ड फ्लू वायरस (bird flu virus) को लेकर उत्तराखंड में भी अलर्ट (alert) जारी हो गया है। अलबत्ता, राज्य में अभी तक इसका कोई मामला सामने नहीं आया है।
उत्तराखंड (uttarakhand) में पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सामने आए बर्ड फ्लू वायरस (bird flu virus) के मामलों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
वहां सप्ताह भर के भीतर 1700 पक्षियों की मौत बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि इसमें से 505 कौए सोमवार को ही मरे हुए पाए गए हैं।
यह भी पढ़ें
https://khaskhabar24.com/bird-flu-causes-death-to-295-crows-in-seven-days/
इससे पहले राजस्थान, मध्य प्रदेश में बर्ड फ्लू से पक्षियों की जान जाने की पुष्टि हुई थी। राजस्थान में अब तक साढ़े चार सौ से अधिक पक्षियों की जान जा चुकी है।
मध्य प्रदेश में भी इंदौर के डेली कालेज परिसर में मृत पाए गए पक्षियों के सैंपल लिए गए थे, जिसके बाद उनमें इस वायरस की पुष्टि हुई।
अब सतर्कता बरतते हुए इन स्थानों पर पोल्ट्री (poultry) उत्पादों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है।
केरल में भी बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद अन्य राज्य भी अपने स्तर पर सतर्क हो गए हैं। उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
उत्तराखंड में भी मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक की ओर से आसन बैराज, झिलमिल झील समेत वेटलैंड्स, रिजर्व आदि पर निगाह रखने के निर्देश दिए गए हैं।
यहां हर साल आने वाले प्रवासी पक्षियों की संख्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
स्पष्ट तौर पर यह कहा गया कि यदि कोई पक्षी मरा पाया जाता है तो तुरंत उसका सैंपल (sample) लिया जाए।
इसके साथ ही आधे घंटे के भीतर भीतर मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक (child wild life warden) को भी अवश्य इस से अवगत कराया जाए।
सभी अधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्र में सावधानी बरतने और पर्याप्त मानिटरिंग (monitoring) करने के निर्देश दिए गए हैं।