उत्तराखंड पहुंची वैक्सीन की पहली खेप, राज्य में कोविड-19 टीकाकरण अभियान 16 से
1 min readउत्तराखंड राज्य (uttarakhand state) में 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होगा। इसके लिए वैक्सीन (vaccine) की पहली खेप पहुंच गई है।
Covid-19 वैक्सीनेशन (vaccination) के पहले चरण में 50 हजार स्वास्थ्य कर्मियों (health workers) को कोविड-19 की यह वैक्सीन (vaccine) लगाई जाने की तैयारी है।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट (jollygrant airport) पर वैक्सीन (vaccine) की पहली खेप के रूप में एक लाख तेरह हजार (1,13,000) टीके उत्तराखंड (uttarakhand) पहुंच गए हैं।
वैक्सीन (vaccine) के दो डोज (dose) के हिसाब से हेल्थ वर्कर्स (health workers) को टीके लगाए जाएंगे।
पहली वैक्सीन लगाने के बाद 28वें दिन में दूसरी डोज लगाई जाएगी। आपको बता दें कि उत्तराखंड में देहरादून (dehradun) को स्टेट सेंटर (state center), जबकि अल्मोड़ा (almora) और पौड़ी (pauri) को सब-सेंटर (sub-center) बनाया गया है।
यह भी पढ़ें
https://khaskhabar24.com/jaggery-tea-will-boost-up-immunity/
आपको बता दें कि उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण ने मरीजों को अपनी चपेट में लिया है। खुद मुख्यमंत्री (chief minister) त्रिवेंद्र सिंह रावत (trivendra Singh rawat) कोरोना , (corona) के शिकार हो चुके हैं।
घर पर आइसोलेशन में रहने के दौरान हल्का बुखार होने पर उन्हें दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उन्हें एहतियातन इलाज के लिए नई दिल्ली एम्स (new Delhi, aiims) भी ले जाया गया।
वहां से स्वस्थ होने के बाद वह पुनः कामकाज संभाल चुके हैं। इससे पूर्व भाजपा अध्यक्ष (BJP president) जेपी नड्डा (JP Nadda) नैनीताल (nainital) सांसद अजय भट्ट (Ajay Bhatt) आदि भी कोरोना (corona) के शिकार हो कर ठीक हो चुके हैं।
उधर, प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों का सामने आना अभी जारी है। कोरोना का नया स्ट्रेन (strain) सामने आने के बाद से सभी की चिंता और भी बढ़ गई है।
ऐसे में बड़ी शिद्दत से कोरोना वैक्सीन का इंतजार किया जा रहा था, ताकि कोरोना संक्रमण से निजात मिल सके। अब उत्तराखंड में सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन पहुंच चुकी है। अब 16 से इसके इस्तेमाल का इंतजार है।