जैकी श्रॉफ : 11वीं के बाद स्कूल छोड़ा, ट्रेवल एजेंट बने और फिर किस्मत चमक गई

1 min read

फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) एक फरवरी, 2021 को 64 साल के हो गए। उन्हें पारिवारिक हालात के चलते 11वीं के बाद स्कूल छोड़ना पड़ा।

उनके पिता ने स्टाक मार्केट (stock market) में पैसे लगाए थे, जो डूब गए। इसके बाद उन्हें खराब माली हालत का सामना करना पड़ा।

जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने  बतौर शेफ और एयरपोर्ट पर अटेंडेंट का काम करने की भी कोशिश की, लेकिन उनकी पढ़ाई आड़े आ गई।

आखिर वह एक ट्रेवल एजेंट (travel agent) के तौर पर काम करने लगे। बस से काम पर आते वक्त उन पर एक एडवरटाइजिंग एजेंसी में असिस्टेंट की नजर पड़ी।

उन्होंनेे जैकी से माडलिंग असाइनमेंट (modelling assignment) करने को कहा। जैकी राजी हो गए। उन्होंने लंच टाइम में एजेंसी के लिए शूट (shoot) किया।

यह भी पढ़ें

https://khaskhabar24.com/smart-city-portal-registration-is-not-required-now-to-come-to-uttarakhand/

यहां से उनकी किस्मत चमक गई। उन्हें मशहूर एक्टर, डायरेक्टर देवानंद (devanand) की फिल्म स्वामी दादा में छोटा सा रोल मिला।

उनकी जिंदगी का बड़ा ब्रेक उन्हें शोमैन सुभाष घई ने दिया। उन्होंने जैकी को अपनी फिल्म हीरो से बतौर लीड हीरो लांच किया।

Jackie Shroff की पहली फिल्म हीरो का पोस्टर। उनकी यह फिल्म सुपरहिट रही। (फाइल फोटो)
Jackie Shroff की पहली फिल्म हीरो का पोस्टर। उनकी यह फिल्म सुपरहिट रही। (फाइल फोटो)

1983 में आई यह फिल्म सुपरहिट रही। इसके बाद जैकी श्रॉफ ने पलटकर नहीं देखा। इसके बाद उनके खाते में शानदार फिल्में दर्ज हुईं।

आपको बता दें कि जैकी श्रॉफ मूल रूप से गुजराती हैं। उनका असली नाम जय किशन काकूभाई श्रॉफ है।

उनका जन्म एक फरवरी, 1957 को मुंबई में हुआ था। हीरो के बाद उन्होंने मेरा थर्म, दहलीज, युद्ध जानू जैसी कई फिल्मों में काम किया।

सुभाष घई के साथ की उनकी फिल्म कर्मा 1986 में सुपरहिट रही। उन्होंने राम-लखन, काश, परिंदे, अग्निसाक्षी जैसी कई फिल्मों में अभिनय के अलग-अलग रंग बिखेरे।

वह सामाजिक कार्यों से भी जुड़े हुए हैं। उन्होंने माडल आयशा दत्त से शादी की है। उनका एक पुत्र टाइगर श्रॉफ (tiger Shroff) है।

जो उन्हीं की तरह एक्टिंग (acting) की फील्ड में नाम कमा रहा है। उनकी एक बेटी कृष्णा भी है, जो अपनी फिटनेस के लिए चर्चा में रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *