एडिलेड टेस्ट में आस्ट्रेलिया ने भारत को आठ विकेट से मात दी, मयंक का रिकॉर्ड
1 min readएडिलेड (Adelaide) में खेले गए पहले टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से परास्त कर दिया। टीम इंडिया के लिए यह मनोबल तोड़ने वाली हार है।
इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहली पारी में उसने 244 रन बनाए। आस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में केवल 191 रन ही बना सकी।
लेकिन दूसरी पारी में विराट एंड कंपनी आस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के आगे नहीं टिक सकी। वह अपने न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 पर ही धराशाई हो गई।
विजयी लक्ष्य आस्ट्रेलिया ने महज दो ही विकेट खोकर हासिल कर लिया। पहले ही टेस्ट में जीत के साथ आगाज पर जहां आस्ट्रेलियाई टीम के हौसले बुलंद हैं, वहीं टीम इंडिया के मनोबल को धक्का पहुंचा है।
मयंक अग्रवाल जरूर याद रखेंगे यह मैच
आस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड (Adelaide) का यह टेस्ट मैच मयंक अग्रवाल (mayank Agarwal) को जरूर याद रहेगा। उन्होंने इस मैच में एक टेस्ट रिकॉर्ड अपने नाम किया।
उन्होंने टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज का खिताब हासिल कर लिया है। आपको बता दें कि अभी तक टेस्ट मुकाबलों में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड विनोद कांबली के नाम है।
उन्होंने महज 14 पारियों में एक हजार रन पूरे कर लिए थे। इनके बाद चेतेश्वर पुजारा दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 18 पारियों में 1000 रन बनाए हैं।
इस तरह 19 पारियों में 1000 रन पूरे कर मयंक अग्रवाल सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
आपको बता दें कि दाएं हाथ के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल रूप से बंगलुरु के रहने वाले हैं। उनकी ध्यान में भी बहुत रूचि है।
वह अक्सर विपश्यना करते रहते हैं वह जोसेफ मर्फी की पुस्तक पावर आफ ए कॉन्शियस माइंड को भी बहुत पसंद करते हैं।
बेंगलुरु के हेल्थ बिजनेसमैन अनुराग अग्रवाल के सुपुत्र मयंक केएल राहुल के साथ पढ़े लिखे भी हैं।
वह 2019 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले प्लेयर भी रहे हैं। टीम इंडिया को उनके रूप में एक बेहतरीन बल्लेबाज मिला है।