टीम इंडिया के शेर आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट की दूसरी पारी में 36 रन पर ढेर

1 min read

टीम इंडिया (team India) के शेर आस्ट्रेलिया के साथ पहले टेस्ट (test) की दूसरी पारी में महज 36 रन पर ढेर हो गए। टेस्ट क्रिकेट में यह भारत का न्यूनतम स्कोर है।

भारत के बल्लेबाजों पर बड़ा स्कोर बनाने का जिम्मा था, लेकिन टीम लड़खड़ा गई। टीम इंडिया (team India) महज 89 रन की लीड ही हासिल कर पाई।

कप्तान विराट कोहली इस टेस्ट के बाद पितृत्व अवकाश पर जाने वाले हैं, ऐसे में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह भी नहीं चले।

पैट कमिंस (Pat Cummins)  ने उन्हें 4 रन के निजी स्कोर पर कैमरन ग्रीन के हाथों कैच आउट (catch out) करा दिया।

टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा भी बिना कोई रन बनाए पवेलियन वापस लौट गए।

जसप्रीत बुमराह को कप्तान विराट कोहली ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा था, लेकिन जहां बड़े-बड़े बल्लेबाज नहीं चल पाए, उनकी क्या बिसात थी? उन्हें मिशेल स्टार्क ने 2 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।

इस तरह एडिलेड ओवल (ediled oval) में खेले जा रहे पहले टेस्ट (test) के तीसरे दिन मेजबान टीम की तरफ से जो बर्न्स 0 और मैथ्यू वेड 14 रन बनाकर क्रीज पर थे। ऑस्ट्रेलिया (Australia) बगैर कोई विकेट खोए 15 रन बना चुका था।

मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीतने के लिए 90 रन का आसान लक्ष्य मिला है। हांलाकि पिच के मिजाज को देखते हुए कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

लेकिन एक बात तो तय है कि ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम टेस्ट में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी।

अपने देश में ऑस्ट्रेलिया अपने फैंस के सामने कम से कम हार का वरण नहीं करना चाहेगी। उधर, टीम इंडिया की बॉलिंग परफॉर्मेंस दूसरी पारी में उसके लिए कोई शुरुआती मुश्किल नहीं पैदा कर सकी है।

इसलिए समझा जा सकता है कि शायद ऑस्ट्रेलिया के लिए यह लक्ष्य आसान ही रहेगा। फिलहाल तो टीम इंडिया टेस्ट में सबसे कम स्कोर के लिए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *