अफ्रीकन तोते की तलाश में घूमी पुलिस, जानिए कहां शहर भर में लगाए गए पोस्टर
1 min read
उत्तर प्रदेश (UP) में अलीगढ़ पुलिस (aligarh police) के तोते इन दिनों उड़े हुए हैं। वह एक अफ्रीकन तोते (African parrot) की तलाश में है, जो बोलता भी है।
आपको बता दें कि 2 मार्च, 2021 की सुबह से बोलने वाला एक अफ्रीकन तोता (African parrot) लापता है।
उधर, पीड़ित परिजनों की ओर से थाना क्वार्सी में गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद 10 हजार रुपए का इनाम रखते हुए शहर में पोस्टर भी लगवा दिए हैं।
इसके अलावा सोशल मीडिया (social media) पर भी तोते का पता लगाने की अपील की जा रही है।
अलीगढ़ (aligarh) की क्वार्सी (quarsi) थाना क्षेत्र के रमेश विहार के मकान नंबर-206 निवासी सरोज सिंह (saroj Singh) की ओर से तोते के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
सरोज सिंह ने बताया कि उनकी पुत्रवधू सौम्या (saumya) ने अफ्रीकन नस्ल का बोलने वाला तोता दो साल पहले आनलाइन खरीदा था।
उसके लिए 40 हजार रुपए चुकाए थे। बताया कि उस समय पुत्रवधु बेंगलुरु (Bengaluru) में रहती थी।
पिछले दिनों लंदन (London) की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर (software engineer) पद पर नौकरी लगने के बाद वह तोते को रमेश विहार स्थित घर पर देकर चली गई थीं।
दो मार्च को तोता घर से लापता हो गया। इस तोते का पता बताने वाले के लिए 10 हजार रुपए का इनाम भी रखा गया है।
इतनी ही नहीं तोते की तलाश के लिए पोस्टर लगवाने के साथ ही पैंम्फलेट (pamphlet) भी छपवाए गए हैं, जिन्हें लोगों में बांटा जा रहा है।
इस अफ्रीकन नस्ल के तोते की खासियत यह है कि यह तोता भूरे रंग का है और इसकी पूंछ लाल है। यह आदमी की आवाज में बोलता है। घरवालों के नाम लेता है और सीटी भी बजाता है।
यह भी पढ़ें-
https://khaskhabar24.com/kedarnath-mandir-will-open-on-17th-may/
पुलिस की ओर से कहा गया है कि यदि किसी को इस तोते के बारे में सूचना मिलती है तो वह 112 नंबर पर डायल करने के साथ ही थाने में संपर्क कर सकता है।