पद्मा खन्ना : सात की उम्र में बिरजू महाराज से कथक सीखा, पहचान कैकेई के रोल ने दी

1 min read

भोजपुरी के साथ ही बालीवुड फिल्मों और टेली सीरियल्स में काम करने वालीं पद्मा खन्ना (Padma Khanna) 10 मार्च को 72 साल की हो गईं।

उन्हें फिल्मों में काम करके उतनी पहचान नहीं मिली, जितनी उन्होंने अकेले रामायण (ramayana) सीरियल में कैकई (kaikeyi) के रोल से अर्जित की।

आपको बता दें कि पद्मा खन्ना (Padma you) ने महज 7 साल की उम्र में कत्थक (kathak) सीखना शुरू कर दिया था।

उन्होंने हिंदी (Hindi) और भोजपुरी (bhojpuri) फिल्मों में काम किया। भोजपुरी में उनकी पहली फिल्म गंगा मैया तोहे पियरी चढ़ाइबो थी।

हिंदी फिल्मों में उनकी एंट्री सन् 1970 में जॉनी मेरा नाम (Johny Mera naam) फिल्म के साथ हुई, जिसमें उन्होंने कैबरे डांस किया था। इसके बाद कई फिल्मों में उन पर डांस फिल्माए गए।

उन्होंने पहचान, सौदागर, पाकीजा जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया, लेकिन मुख्य रूप से उनकी भूमिका वैंप की ही रही।

इसके बाद उन्होंने सीरियलों का रुख किया और कई सीरियल में काम किया। इसके बाद उन्होंने निर्देशक पति जगदीश सडाना से शादी कर ली।

90 के दशक में वे पति के साथ यूनाइटेड स्टेट्स (United States) के न्यू जर्सी (new zersy)  चली गईं, जहां पर उन्होंने एक कथक अकैडमी (kathak academy) स्थापित की।

रामायण में पदमा खन्ना (Padma Khanna) को मिली लोकप्रियता ने उन्हें शिखर पर पहुंचा दिया। उनके सशक्त अभिनय ने जैसे टीवी के पर्दे पर कैकेई को जीवंत कर दिया।

लोगों के दिलों में उनके किरदार के प्रति नफरत पैदा हो गई। ये उनके अभिनय का कमाल था। पदमा खन्ना ने सौदागर फिल्म में  अमिताभ बच्चन की दूसरी पत्नी का रोल अदा किया था।

यह भी पढ़ें-

https://khaskhabar24.com/tarini-will-be-the-debutant-film-of-arushi-nishank/

पाकीजा में वे मीना कुमारी के साथ नजर आईं। उन्होंने जानदार अभिनय किया, लेकिन उन्हें हिंदी फिल्मों में अभिनय के बहुत ज्यादा मौके नहीं मिले।

अलबत्ता, भोजपुरी फिल्मों में उन्होंने जमकर काम किया। उन्होंने दो दक्षिण की फिल्मों में भी काम किया, जिनमें से एक एनटी रामाराव (nt ramarao) के साथ थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *