अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टेस्ट जीत का रिकॉर्ड कायम, आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से मात

1 min read

अजिंक्य रहाणे (ajinkya rahane) की कप्तानी में टेस्ट (test) जीत का रिकॉर्ड कायम रहा। भारत ने आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से मात दे दी है।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर मिली इस जीत के साथ ही टीम इंडिया और आस्ट्रेलिया दोनों चार मुकाबलों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर पहुंच गया है।

बाक्सिंग डे मैच में जीत से भारत के हौसले पूरी तरह बुलंद हैं। आपको बता दें कि टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) के पैटरनिटी लीव पर जाने के बाद अजिंक्य रहाणे (ajinkya rahane) को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई थी।

अजिंक्य रहाणे ने बाक्सिंग डे मैच में कप्तानी पारी खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में 112 रन की शतकीय पारी खेली।

जबकि दूसरी पारी में भी नॉटआउट रहते हुए 27 रन जोड़े। इस तरह से अजिंक्य रहाणे ने अपना टेस्ट में जीत का सिलसिला बरकरार रखा है।

आपको बता दें कि अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका पहली बार 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही मिला था।

विराट कोहली के चोटिल होने की वजह से उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। धर्मशाला (dharamshala) में भारत (India) ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात दी थी।

वही दो साल पहले सन् 2018 में अफगानिस्तान (afganistan) के टेस्ट में पदार्पण मुकाबले में भी उन्हें भारत की कप्तानी करने का मौका मिला था।

इस मुकाबले में भी अजिंक्य रहाणे ने अपनी कप्तानी का दम दिखाया। गेंदबाजी के अपने  चतुराई भरे प्रयोग से उन्होंने टीम इंडिया को जीत दिलाई।

इससे पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के कप्तान टिम पेन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया था। उसकी पहली पारी 195 रन पर सिमट गई।

जवाब में अजिंक्य रहाणे के दमदार शतक और रविंद्र जडेजा के 57 रन की बदौलत टीम इंडिया ने 326 रन बनाए।

अपनी दूसरी पारी में आस्ट्रेलियाई टीम 200 ही रन बना सकी। उसे केवल 69 रन की बढ़त हासिल हुई। भारत ने शुभमन गिल (shubham Gill) के 35 और रहाणे के नाबाद 27 रन के चलते केवल दो विकेट खोकर 70 बना यह टेस्ट अपने नाम कर लिया।

भारत की ओर से पहली पारी में जसप्रीत बुमराह (jaspreet bumrah) ने चार विकेट झटके थे। अश्विन (Ashwin) ने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

दूसरी पारी में भारत की ओर से मोहम्मद सिराज (Mohammad siraj) ने तीन विकेट चटकाए, जबकि रविंद्र जडेजा (ravindra Jadeja) ने दो प्रतिद्वंदी बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *