स्कूल ड्राप आउट झोंग ने पछाड़ा मुकेश अंबानी को, एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने
1 min readस्कूल ड्राप आउट (school dropout) रहे चीन के मशहूर बिजनेसमैन झोंग (jhong) शैनशन अब एशिया (Asia) के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं।
उन्होंने भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पछाड़ा है।
झोंग (jhong) की संपत्ति 77.8 अरब डाॅलर आंकी गई है, जबकि मुकेश अंबानी की संपत्ति 76 अरब डाॅलर है।
आपको बता दें कि शैनशन को छठी कक्षा में स्कूल छोड़ना पड़ा था। जी हां, उस वक्त झोंग (jhong) की उम्र केवल 12 वर्ष की थी। चीन में हुई सांस्कृतिक क्रांति के दौरान उन्हें उनके अभिभावकों ने स्कूल से निकाल लिया था।
स्कूल ड्राप आउट (school dropout) होने के बावजूद हाल ही में अलीबाबा को टेकओवर कर जैक मा को पछाड़ते हुए झोंग चीन के सबसे अमीर व्यक्ति बनने में कामयाब हुए थे।
हंगझाउ में पैदा हुए झोंग पानी की बोतलों का बिजनेस करते हैं। वैसे अभी तक चीन के ज्यादातर अमीर शख्स आईटी के क्षेत्र से जुड़े हुए रहे हैं। लेकिन झोंग ने इस रवायत को भी तोड़ा है।
झोंग ने अपने शुरुआती दिनों में कई नौकरियां बदलीं। वह न्यूज पेपर में नौकरी करने के अलावा सेल्स एजेंट तक रहे। लेकिन इसके बाद इन्होंने अपना वाटर बाटल्स का बिजनेस शुरू किया।
आज तमाम लोग झोंग की कारोबारी नीतियों का लोहा मानते हैं। अपने बिजनेस को कैसे आगे बढ़ाना है और सफलता की सीढ़ी कैसे चढ़नी है, यह बात झोंग बखूबी जानते हैं।
उनकी कामयाबी एक बात जरूर सिखाती है कि किसी भी इंसान की प्रतिभा किसी डिग्री की मोहताज नहीं होती।
इस वक्त झोंग चीन के ज्यादातर व्यवसायियों के प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं। वह छोटे व्यवसायियों की प्रेरणा इसलिए हैं, क्योंकि उन्हें झोंग की कामयाबी से आगे बढ़ने की शक्ति मिलती है।
चाइना में ढेर सारे ऐसे बिजनेस की पढ़ाई करने वाले युवक हैं, जिनके लिए झोंग की सफलता एक केस स्टडी की तरह है। जो बताती है कि मेहनत, लगन और समर्पण का कोई भी स्थानापन्न नहीं है। इसके साथ ही दूरदृष्टि और पक्का इरादा भी मंजिल की राह में आगे बढ़ने के लिए बेहद जरूरी है।