अर्जुन तेंदुलकर की आईपीएल में शुरू हुई ‘पारी’, सबसे आखिर में आई बारी
1 min readअर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की आईपीएल (IPL) की पारी शुरू हो गई है। उन्हें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा है।
आपको बता देंं कि बृहस्पतिवार 18 फरवरी, 2021 को आईपीएल-2021 (IPL-2021) के लिए नीलामी हुई थी।
इसमें सबसे आखिर में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की बारी आई। उनके लिए बेटिंग बैट (betting bat) जहीर खान (jaheer Khan) ने उठाया।
आपको बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर ऑलराउंडर (all rounder) हैं। वह दाहिने हाथ से गेंदबाजी करते हैं और बेहतर बल्लेबाजी भी करते हैं।
कुछ ही समय पहले मुंबई में हुए स्थानीय मुकाबले में उन्होंने बैटिंग करते हुए तूफानी 77 रन बनाए थे। इसके साथ ही 3 विकेट हासिल किए थे।
इससे पहले जैसे ही वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (sayad mushtaq ali trophy) टूर्नामेंट में खेलने के लिए उतरे थे, यह तय हो गया था कि वह आईपीएल की नीलामी (auction) में शामिल होने के लिए क्वालीफाई (qualify) हो गए हैं।
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का पुत्र होने के नाते खेल प्रेमियों की नजर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) पर लगी हुई थीं।
यह भी पढ़ें
https://khaskhabar24.com/kumbh-mela-is-limited-to-first-april-to-30th-april-now/
अब देखना यह है कि आईपीएल (IPL) के इस सीजन में अर्जुन तेंदुलकर किस तरह की परफॉर्मेंस (performance) दोहराते हैं।
लगे हाथों आपको यह भी बता दें कि आईपीएल में इस बार के सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में (Chris Morris) बिके हैं।
उन्हें 16 करोड़, 25 लाख रुपए में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने खरीदा है।
आपको बता दें कि इससे पूर्व आलराउंडर युवराज सिंह (yuvraj Singh) आईपीएल में सबसे अधिक बोली में बिकने वाले बल्लेबाज (batsman) थे।
अर्जुन तेंदुलकर के आईपीएल में चुने जाने को लेकर बहुत कयास लगाए जा रहे थे।
जब अधिकांश खिलाड़ियों (players) की बोली पूरी हो चुकी थी तो यह सवाल उठने लगा था कि क्या इस बार अर्जुन को चुना जाएगा या नहीं। लेकिन कई आश्वस्त भी थे कि उन्हें मुंबई इंडियंस में मौका मिलेगा।