आर्या राजेंद्रन बनेंगी तिरुवनंतपुरम की सबसे युवा महापौर, अभी कालेज में ही पढ़ रहीं
1 min readबीएससी (BSc) सेकंड ईयर में पढ़ने वाली केवल 21 वर्ष की छात्रा आर्या राजेंद्रन (Arya rajendran) तिरुअनंतपुरम की सबसे युवा महापौर होंगी।
आपको बता दें कि आर्या राजेंद्रन (Arya rajendran) ने मुडावनमुगलर्ड से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी।
ऑल सेंट्स कॉलेज (All saints college) में पढ़ने वाली आर्या राजेंद्रन ने महापौर उम्मीदवारी की इस दौड़ में जमीला श्रीधरन जैसे वरिष्ठ नेताओं को पछाड़ा है।
आपको बता दें कि तिरुअनंतपुरम निगम 100 सदस्यों का निगम है, जिसमें से 51 सीटें कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने जीती हैं, जबकि 35 भाजपा के झोले में आई हैं।
आर्या राजेंद्रन की उम्मीदवारी को वहां की जिला और राज्य समिति की ओर से संस्तुत किया गया था।
आपको बता दें कि आर्या राजेंद्रन एक बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता के. राजेंद्रन एक इलेक्ट्रिशियन (electrician) हैं, जबकि उनकी मां श्रीलता राजेंद्रन (srilatha rajendran) एक एलआईसी एजेंट (LIC Agent) हैं।
आर्या जब केवल छह साल की थी, तब वह कम्युनिस्ट पार्टी की बाल शाखा बाला संगम से जुड़ गई थीं। इस वक्त वह पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष हैं।
आर्या को महापौर बनाए जाने के संबंध में सीपीएम कार्यालय से फोन गया तो आर्या को सहसा विश्वास ही नहीं हुआ।
उन्हें लगा कि उनके फ्रेंड्स उनसे प्रैंक कर रहे हैं, लेकिन बाद में जब उन्हें खबर की सचाई का भान हुआ तो वह खुशी से फूली नहीं समाई।
उन्होंने बतौर महापौर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी की बात स्वीकारी और यह भी कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करेंगी। उन्होंने पार्टी की प्राथमिकताओं पर खरा उतरने की भी बात को दोहराया।
आपको बता दें कि महापौर चुने जाने की विभिन्न राज्यों में, विभिन्न जगहों पर अलग अलग प्रणाली है। किसी स्थान पर उनका चुनाव सीधे जनता के वोट से होता है तो किसी जगह चुने गए पार्षद महापौर का चुनाव करते हैं।