बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई को खुलेंगे, प्रात: सवा 4 बजे का शुभ मुहूर्त तय
1 min readचार धाम यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। बदरीनाथ धाम (badrinath dham) धाम के कपाट 18 मई, 2021 को प्रातः काल 4:15 बजे के शुभ मुहूर्त पर खुलेंगे।
टिहरी राजपरिवार के नरेंद्रनगर स्थित राजमहल में मुख्य रावल, धर्माधिकारी, वेदपाठी और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में भगवान बदरीनाथ धाम (badrinath dham) के कपाट खोले जाने की यह तिथि घोषित की गई।
आपको बता दें कि प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान बदरीनाथ (badrinath) के द्वार पर दर्शन के लिए पहुंचते हैं और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
पिछले साल यानी सन् 2020 में कोरोना (corona) संक्रमण की वजह से बद्रीनारायण धाम की यात्रा बुरी तरह प्रभावित रही।
कपाट बंद होने से पूर्व कुछ ही समय के लिए यात्रा को खोला जा सका। लेकिन कोरोना से जुड़े प्रतिबंध के चलते लोग भगवान के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त नहीं हो सका।
इससे सरकार को भी बड़े पैमाने पर राजस्व का नुक़सान हुआ। साथ ही स्थानीय लोगों के कारोबार को भी तगड़ा झटका लगा।
यह भी पढ़ें
https://khaskhabar24.com/is-johar-was-in-patiala-when-his-house-indulge-in-fire-in-partition-riots/
इस दफा श्रद्धालुओं को यात्रा चलने से जहां भगवान बदरी विशाल के आशीर्वाद लाभ की आकांक्षा है, वहीं, कोरोना को लेकर लगाई गई पाबंदियां दूर होने से सरकार को भी बेहतर तीर्थाटन की आस हैं।
इससे पूर्व महाकुंभ के स्नान भी हैं। सरकार तेजी से इसके कार्य में लगी है। आपको बता दें कि उत्तराखंड (uttarakhand) सरकार की अर्थव्यवस्था (economy) का पर्यटन (tourism) और तीर्थाटन एक बड़ा आधार हैं और कमाई का बड़ा जरिया भी।
चारों धामों के राज्य में स्थित होने की वजह से इससे बड़े पैमाने पर यहां का रोजगार और काम-धंधे भी जुड़े हैं।
यहां निवास करने वाले अधिकांश लोगों की साल भर की अर्थव्यवस्था का आधार चार धाम यात्रा ही है।
ऐसे में बद्रीनाथ यात्रा शुरू होने से सभी वर्गों को लाभ होगा। अब तिथि की घोषणा के साथ ही उनकी यात्रा से जुड़ी तैयारियों में तेजी आ जाएगी।