जब चोरों के गैंग ने जर्मनी के म्यूजियम में दिया 7800 करोड़ की चोरी को अंजाम

1 min read

आप भरोसा करेंगे कि दुबले-पतले चोरों ने दुनिया की सबसे बड़ी चोरी (biggest theft) को अंजाम दिया है। उन्होंने 7800 करोड़ के जेवर पर हाथ साफ किए।

जर्मनी के ऐतिहासिक ड्रेस्डेन ग्रीन वॉल्ट म्यूजियम से हीरे से बने जेवरात चुराने के लिए चोर महज एक फीट के गैप से होकर भीतर घुसे थे।

बताया जाता है कि चोरों ने सबसे पहले आग लगाकर म्यूजियम के अलार्म सिस्टम को फेल करने की कोशिश की।

इसके बाद उन्होंने एक खिड़की में एक फीट का गैप बनाया। इसके सहारे वे म्यूजियम में घुसने में कामयाब रहे।

हाथों में टॉर्च लिए अंदर गए चोरों ने इस सबसे बड़ी चोरी (biggest theft) को अंजाम दिया। घटना का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी सामने आया है।

लेकिन इसमें चोरों का चेहरा साफ दिखाई नहीं दे रहा है। आपको बता दें कि जर्मनी के ऐतिहासिक ड्रेस्डेन ग्रीन वॉल्ट म्यूजियम को दुनिया के सबसे पुराने म्यूजियम में गिना जाता है।

अलार्म सिस्टम (alarm system) फेल हो जाने की वजह से अधिकारियों को चोरी का पता देर से चला।

चोरों ने यहां से 18वीं शताब्दी के बेशकीमती जेवरात के तीन सेटों पर हाथ की सफाई दिखा दी।जर्मनी के अधिकारियों का कहना था कि खुले बाजार में इन जेवरात को बेचना असंभव होगा।

उन्होंने बताया कि चोर कांच के सिर्फ एक सेट को तोड़ने में सफल हुए, जिनसे उन्होंने दर्जनों gems से बनाई गई ज्वेलरी चुराई।

म्यूजियमने की ओर से अपील की गई है कि जिस किसी ने भी जेवरात चुराए हैं, वे ज्वेलरी को बर्बाद न करें या इसे पिघलाएं नहीं।

म्यूजियम की ओर से कहा गया है कि ज्वेलरी ऐतिहासिक मूल्य की हैं। साथ ही काफी मायने रखती हैं।

आपको बता दें कि करीब 30 साल पहले बोस्टन के गार्डनर म्यूजियम से चोरों ने 3580 करोड़ के सामान की चोरी की थी।

माना जा रहा है कि इसके बाद यह अब तक की सबसे बड़ी चोरी है। पुलिस ने ड्रेस्डेन ग्रीन वॉल्ट म्यूजियम से चोरी के इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

हालांकि चोरों के बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। आपको बता दें कि इस म्यूजियम को बेहद सुरक्षित म्यूजियम बताया  था. इस वजह से अब सवाल उठ रहे हैं कि कैसे चोरों का गैंग अलार्म सिस्टम को फेल करने में कामयाब हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *