Bollywood के इन सेलिब्रिटीज ने अपने पिता के नाम पर ही रख दिए अपने बच्चों के नाम
1 min readकई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज (Bollywood celebrities) हैं, जिन्होंने अपने बच्चों के नाम अपने पिता के नाम पर रखे हैं। जानिए, इन सेलेब्स के बारे में-
इस फेहरिस्त में सबसे पहले आपको बताएंगे बॉबी देओल (bobby deol) के बारे में। फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) के छोटे बेटे बाबी के भी दो बेटे हैं। इन्होंने अपने एक बेटे का नाम अपने पिता धर्मेंद्र यानी धरम सिंह देओल के नाम पर धरम देओल (dharam deol) रखा है।
अब बारी आती है फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर (Karan johar) की। उन्होंने अपने पिता यश जौहर (Yash johar) के नाम पर ही अपने बेटे का नाम यश रखा है।
टीवी साम्राज्ञी के नाम से जानी जाने वाली एकता कपूर (ekta Kapoor) की भी बात करें तो वह भी इसी श्रेणी में आती हैं।
उन्होंने अपने पुत्र रवि (ravie) का नाम अपने पिता रवि कपूर (Ravi Kapoor) के नाम पर रखा है। आपको बता दें कि फिल्म अभिनेता जितेंद्र (jitendra) का ही वास्तविक नाम रवि कपूर है।
उन्होंने बालीवुड (Bollywood) फ़िल्मों में नाम बदलकर काम पाया और बेहद कामयाब भी रहे। अपने पिता के नाम पर अपने बच्चों के नाम रखने के पीछे इन बालीवुड सेलेब्रिटीज (Bollywood celebrities) की चाहे जो भावना रही हो, लेकिन उनका नाम जिंदा रखने की यह अच्छी कवायद मानी जा सकती है।
आपको बता दें कि ढेरों ऐसे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज हैं, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री (film industry) में आकर अपना नाम बदला और उस बदले हुए नाम के साथ सफलता पाई।
जैसे कि अजय देवगन, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार, जितेंद्र, संजीव कुमार, सैफ अली खान, शिल्पा शेट्टी, सलमान खान समेत ऐसे कई नाम इस फेहरिस्त में हैं, जिन्हें उनके बदले हुए नाम के साथ ख्याति मिली।
ऐसे में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का अपने बच्चों के नाम अपने पिता के नाम पर रखने के कदम को एक अच्छा कदम कहा जा सकता है।