फिल्म अभिनेता ओमप्रकाश कभी जम्मू में स्टेज पर अदा करते थे कमला का किरदार

1 min read

ओमप्रकाश (om prakash) की अभिनय की दुनिया में अलग पहचान दी। वह कभी दीवान मंदिर, जम्मू के स्टेज पर ‘कमला’ का किरदार अदा करते थे।

आपको बता दें कि ओमप्रकाश (om prakash) का जन्म 19 दिसंबर, 1919 को जम्मू में हुआ था। वह जीवित होते तो 101 साल के हो जाते।

ओमप्रकाश को अभिनय और संगीत में शुरू से ही रुचि थी। उन्होंने महज 12 साल की उम्र में ही शास्त्रीय संगीत (classical music)  सीखना शुरू कर दिया था।

उन्हें सगीत के अलावा थियेटर व फिल्मों में दिलचस्पी थी। दीवान मंदिर स्टेज, जम्मू से जुड़े युद्ववीर सेठी पुराने लोगों से सुने ओमप्रकाश के किस्सों को आज भी शिद्दत से बयां करते हैं।

पूरे लाहौर और पंजाब में ‘फतेहदीन’ के रूप में ओमप्रकाश के कार्यक्रम बहुत ही लोकप्रिय हुए।

ओमप्रकाश का फिल्मी करियर 1942 में शुरू हुआ। एक शादी में दावत के दौरान फिल्म डायरेक्टर डी पंचोली की नजर उन पर पड़ी।

लाहौर में डी पंचोली का आफिस था। पंचोली ने ओमप्रकाश को लाहौर (Lahore) आने का न्योता दे दिया।

उन्होंने ओमप्रकाश को ‘दासी’ फिल्म के जरिये पहला ब्रेक दिया, जिसके बाद उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।

अपने फिल्मी करियर में 300 से अधिक फिल्मों में काम करने वाले ओमप्रकाश ने हर तरह की भूमिका को अंजाम दिया।

बताया जाता कि गोपी (Gopi) फिल्म में ओमप्रकाश के छोटे भाई के रूप में अभिनय कर रहे tragedy king के नाम से मशहूर दिलीप कुमार (dilip Kumar) ने खुद उनके सामने नर्वस हो जाने की बात कही थी।

अभिनेता ओमप्रकाश ने अभिनय के साथ ही फिल्म निर्माण में भी हाथ आजमाया। उन्होंने 60 के दशक में ‘संजोग’, ‘जहांआरा’ और ‘गेट वे आफ इंडिया’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया।

दिल का दौरा पड़ने पर उन्हें मुंबई में ही लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां वह कोमा में चले गए। इसके बाद वापस नहीं लौटे। आज से 22 साल पहले 21 फरवरी, 1998 को उन्होंने आखिरी सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *