Cabinet फैसले : उत्तराखंड में 8 फरवरी से खुलेंगे कक्षा 6 से 12 तक के विद्यालय
1 min readउत्तराखंड में कक्षा 6 से 12 तक के सभी विद्यालय आने वाली 8 फरवरी से खुलें जाएंगे। 30 जनवरी, 2021 को कैबिनेट (cabinet) बैठक में यह फैसला हुआ।
देहरादून सचिवालय (dehradun secrataiat) में शाम को हुई राज्य कैबिनेट (cabinet) की इस बैठक में ग्राम्य विकास, वन विभाग, आईटी, वित्त, ग्रह, श्रम, भाषा और आबकारी विभाग से संबंधित 17 बिंदुओं पर हुई चर्चा हुई। कैबिनेट ने सबको मंजूरी दे दी।
शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। कहा कि शिक्षा विभाग स्कूल खोले जाने के लिए अलग से एसओपी (SOP) जारी करेगा।
यह भी पढ़ें
https://khaskhabar24.com/kailash-sankhla-was-called-the-tiger-man-of-india-lets-know-why/
कैबिनेट में इसके अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जो कि इस प्रकार से हैं-
-मनरेगा (MNREGA) में 100 दिन का काम करने वाले जॉब कार्डधारकों (job card holders) को 50 दिन का अतिरिक्त रोजगार मिलेगा। आपको बता दें कि इससे सरकार पर 18 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
-सिंगल यूज प्लास्टिक प्लास्टिक कैरी बैग और थर्मोकोल से बना सामान प्रतिबंधित किया गया है। अब इनके उपयोग पर जुर्माना लगेगा।
-साइबर क्राइसिस मैनेजमेंट प्लान (cyber crisis management plan) राज्य में लागू किया गया।, केंद्र के प्लान को ही अपनाया गया।
-कक्षा 8 से कक्षा 9 में जाने वाली छात्राओं को साइकिल के लिए दिया जाना धन डीबीटी (DBT) होगा, इस धन से साइकिल ही खरीदी जाएगी।
-2015 से 2019 तक पिटकुल की लेखा रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत होगी।
-पुलिस कॉस्टेबल भर्ती नियमो में संशोधन किया गया।
-मंगलदीप स्कूल अल्मोड़ा को 4 हेक्टयर जमीन मुफ्त दी गई।
-कारखाना अधिनियम में संशोधन। लाइसेंस के नवीनीकरण का शुल्क ऑनलाइन जमा होगा।
-परिवहन विभाग में परिवर्तन कर्मचारी नियमावली में संशोधन,
नए पद सृजित किए गए।
-एनडीआरएफ (NDRF) को नैनीताल (nainital) में 75 एकड़ जमीन दी गई।
-नगर निगम के सर्किल रेट को लेकर सरकार अध्यादेश लाएगी।
-नई आबकारी नीति को मिली मंजूरी, दो साल के लिए दी जाएगी शॉप, ई टेंडरिंग से वितरण होगा। राजस्व का नए सिरे से निर्धारण होगा।
-देशी शराब की दुकानों पर बियर बिकेगी। निगम क्षेत्रो में शराब की दुकानें रात 11 बजे तक, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में रात 10 बजे तक खुलेंगी।